स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
एसडीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने न सिर्फ स्कूली छात्रों की क्लास ली, बल्कि स्कूल मैदान में चारदीवारी के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को भी जांचा और निर्माण में लगाई जाने वाली ईंटों में मिली भारी अनियमिताओं पर एसडीएम ने फोन पर ही नगरपालिका सचिव को लताड़ लगाई और कहा कि इन ईंटों की गुणवत्ता की जांच करवाईए, अन्यथा वे खुद ईंटों का सै पल लेकर जांच के लिए भेज देंगी।
सोमवार को एसडीएम वर्षा खंगवाल जीटी रोड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अचानक प्रवेश किया। एसडीएम की गाड़ी स्कूल में प्रवेश होते ही स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। एसडीएम ने खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह व स्कूल प्राचार्य संतोष आर्य के साथ पूरे स्कूल की स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने स्कूल भवनों, मिड्डे मिल, डेस्क प्रबंधन, अशक्त बालकों के लिए समावेशित केंद्र सहित नव निर्माणाधीन स्टेडियम का भी दौरा किया, जहां उन्होंने स्टेडियम के कार्यो की जानकारी ली। एस.डी.एम स्कूल में लगभग घंटे भर तक रूकी और हर पहलू पर जानकारी ली और स्टाफ सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी जारी किए।
हाथ में चॉक थाम, एसडीएम ने ली छात्रों की क्लास-
एसडीएम छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों से रूबरू हुई और व्यक्तित्व विकास व शब्दों के उच्चारण को लेकर कई टिप्स दिए। इतना ही नही, एसडीएम ने चॉक लेकर ब्लैक बोर्ड पर इतिहास और पुरातत्व में भेद को समझाया और साथ ही बच्चों के साथ डुलडेस्क पर बैठकर हिंदी का पाठ भी पढ़वाया और शब्दों के उच्चारण को सुधारने के निर्देश दिए। जैसे-जैसे एसडीएम बच्चों से सवाल पूछती जा रही थी, वैसे ही कक्षा अध्यापकों व अध्यापिकाओं के माथे पर सिकन बढ़ती जा रही थी। एसडीएम ने बच्चों को कॉमनसेंस की बातें बताई, ताकि उनकी पर्सनेलिटी को ग्रोथ मिले। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश जारी किए कक्षा शुरू करने से पहले 10 मिनट बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दें। एसडीएम ने कहा कि वे एक माह बाद फिर से स्कूल का भ्रमण करेंगी और स्थिति सुधार की जांच करेंगी।
दिव्यांगों से पूछे नाम-
एसडीएम खंगवाल ने विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के केंद्र का भी दौरा किया और केंद्र में मौजूद दिव्यांग बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई के बारे में जाना। साथ ही एसडीएम ने बच्चों ने उनके नाम भी जानें।
मिड्डे मिल का दौरा-
एसडीएम ने छात्रों से रूबरू होने के बाद मिड्डे मिल की रसोई घर का भी जायजा लिया और मिड्डे मिल में बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले भोजन की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने राशन की गुणवता की भी जांच की।
ईंटों की क्वालिटी देख, नपा सचिव को फोन पर लताड़ा-
एसडीएम को स्कूल के निरीक्षण के दौरान तो सब ठीक ठाक मिला, लेकिन जब एसडीएम स्कूल के मैदान में चारदीवारी में इस्तेमाल हो रही सामग्री का जायजा लिया, तो ईंटों की हालत देख एसडीएम ने अपने सामने दो ईंटों की क्षमता जांची तो ईंटे आसानी से टुट गई। जिस पर एसडीएम ने तुरंत नगरपालिका सचिव को फोन किया और सामग्री को लेकर लताड़ लगाई और कहा कि इन ईंटों को तुरंत बदलवाया जाए, अगर इस प्रकार की कोताही दोबारा पाई जाती है तो वे सामग्री के सै पल भरकर लैब भिजवाएंगी और कार्रवाई अमल में लाएंगी।
शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास भी जरूरी-एसडीएम
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शिक्षा जीवन का आधार है, लेकिन शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास का होना भी बहुत जरूरी है, जो छात्रों में कम दिखाई दिया। जिसको लेकर अध्यापकों को निर्देश जारी किए है कि वे छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दें। साथ ही स्कूल मैदान में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि जब ईंटों की क्षमता की जांच की तो वे मात्र थोड़ी ऊंचाई से गिराने पर ही टुट गई। तुरंत नपा सचिव को ईंटों की गुणवत्ता जांचने व ईंटों को बदलवाने के निर्देश जारी कर दिए है। एसडीएम का कहना है यदि इसी प्रकार की कोताही दोबारा देखने को मिलती है तो सामग्री के सै पल लैब में भेेज देंगी।
नपा अधिकारियों की टूटी नींद, भरें सै पल-
स्कूल के निर्माण कार्यो में इस्तेमाल में लाई जा रही घटिया सामग्री पर फटकार के बाद नगरपालिका अधिकारियों की नींद टूटी और नपा अधिकारी हरकत में आए। नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने अधिकारियों के साथ स्कूल में पहुंचकर ईंटों के सै पल भरें और कहा कि इन सै पलों को जांच के लिए लैब भिजवाया जाएगा, रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो केप्शन-घरौंडा के रावमा विद्यालय में छात्रों से रूबरू होती एसडीएम तथा निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली ईंटों की जांच करते हुए
No comments:
Post a Comment