से हुए सम्मानित
करनाल:
समाज कल्याण क्लब के अध्यक्ष, ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष व घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक, जो शान-ए-हरियाणा अवार्ड,हरियाणा गौरव सम्मान, हिन्दुस्तान गौरव सम्मान के अलावा कई अन्य सम्मानों से सामाजिक कार्यों व उत्कृष्ट पत्रकारिता मे सम्मानित हो चुके हैं।
अब देश की सामाजिक स्ंास्था राह ग्रुप फॉऊंडेशन ने करनाल जिले से एक मात्र सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को सम्मानित किया है।
फॉऊंडेशन की ओर से नगर परिषद् करनाल के कार्यकारी अधिकारी श्री धीरज कुमार ने प्रवीण कौशिक को अपने कार्यालय मे 13 मई 2017 को बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया व बधाई दी।
कौशिक ने इस अवार्ड के लिये फॉऊंडेशन का आभार प्रकट करते हुये कहा कि ये अवार्ड मेरे दोस्तों के सहयोग, घरौंडा के लोगों के सहयोग के बिना मेरे लिये सम्भव नही था जिन्होने कदम कदम पर सामाजिक कार्यांे मे मेरा सहयोग किया। यह अवार्ड मै अपने घरोंडा के लोगों को व अपने दोस्तों को समर्पित करता हंू। जिनके सहयोग से ये सम्भव हो सका।
सामाजिक कार्य करने के लिए इस पुरस्कार के लिए आप को बधाई
ReplyDeleteमनीषा बापना भी एक सामाजिक कार्यकर्ता है|