10000

Saturday, 6 May 2017

5 लाख सेवादार, 2 घंटे... और निखरी सीएम सिटी


* करनाल की स्वच्छता में सोने पर सुहागा साबित होगा स्वच्छता अभियान: पूज्य गुरुजी 
 * पूज्य गुरुजी के स्वच्छता महाअभियान प्रेरणादायी: सीएम 
* जट्टू इंजीनियर फिल्म हरियाणा में छह माह के लिए टैक्स फ्री: मनोहर लाल
करनाल, 6 मई। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सानिध्य में ऐतिहासिक नगरी करनाल को एक बार फिर स्वच्छता की सौगात मिली। अवसर था डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप स्वच्छ भारत अभियान के 31वें चरण का। 5 लाख से अधिक सेवादारों ने मात्र 2 घंटों में ही पूरे करनाल शहर को चकाचक कर दिया, तथा शहर के सुंदर रूप को और निखार दिया। 
सीएम सिटी करनाल के महर्षि वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) से 31 वें सफाई महाअभियान का आगाज हुआ। पूज्य गुरुजी व मुख्यमंत्री  ने झाडू लगाकर अभियान की शुरूआत की। तत्पश्चात पूज्य गुरुजी व मुख्यमंत्री ने स्वच्छता महाअभियान संबंधित स्लोगन लिखे गुब्बारे छोड़े व झंडी दिखाई। इस अवसर पर पूज्य गुरुजी की सुपुत्री हन्नीप्रीत इन्सां, परिवहनमंत्री कृष्ण लाल पंवार, मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह, विधायक हरविंद्र कल्याण, करनाल नगर निगम की मेयर रेणूबाला गुप्ता , लिबर्टी कंंपनी के एमडी शम्मी बंसल, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के चेयरमेन अशोक सुखीजा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
सफाई महाअभियान में आए हुए सेवादारों को अपने आशीष वचनों से लाभांवित करते हुए पूज्य गुरु संत ड़ा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि हमारे धर्मों में स्वच्छता के महत्व को बताया गया है तथा धर्मों में लिखा है कि अगर वातावरण स्वच्छ होगा तो हमारे दिलों दिमाग तंदुरूस्त होंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्म करोगे तो भगवान खुशियां देंगे। पूज्य गुरुजी ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में पूरा जिला प्रशासन साथ दे रहा है और स्वच्छता अभियान को आगे ले जाना चाहते हैं। पूज्य गुरुजी ने करनालवासियों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। उन्होंने कहा कि करनाल को स्वच्छता के लिए मैडल मिला है, बहुत बड़ी बात है। यह अभियान सोने पर सुहागा साबित होगा और करनाल में जो थोड़ी बहुत गंदगी रह गई है वो भी दूर हो जाएगी। पूज्य गुरुजी ने कहा कि वे अच्छे कामों में सरकार के साथ हैं। 
19 मई को रिलीज होने वाली अपनी पांचवी फिल्म जट्टू इंजीनियर के बारे में बताते हुए पूज्य गुरुजी ने स्वच्छ भारत थीम पर आधारित यह फिल्म पूरी तरह कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बहुत गंदा गांव कैसे आत्मनिर्भर बन जाता है। फिल्म को सैंसर बोर्ड ने यू सर्टीफिकेट दिया है तथा इस फिल्म में अभद्र मजाक नहीं है तथा इसे पिता पुत्री भी साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म में उनका डबल रोल है। फिल्म में हरियाणा, हिन्दी, पंजाबी, बिहारी इत्यादि भाषाएं बोलने वाले लोग हैं जो गांव में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि फिल्मों के द्वारा समाज भी सुधरे और स्वस्थ मनोरंजन भी हो। 
अपने गृहक्षेत्र में चलाए गए स्वच्छता महाअभियान को देखकर गद्गद् नजर आ रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे स्वच्छता अभियान चलाने के लिए पूज्य गुरुजी के आभारी हैं। उनके इस अभियान से करनाल शहर सुंदर से सुंदरतम बनेगा। 
डेरा सच्चा सौदा के सफाई अभियान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पानीपत का सफाई महाअभियान ध्यान में हैं जहां सेवादारों ने एक दिन में टनों कूडा निकाल दिया था, जिसे उठाने में महीनों लग गए थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूज्य गुरुजी एक दिन में लाखों लोगों के साथ बड़े बड़े शहरों की सफाई करवा देते हैं यह बहुत प्रशंसनीय है तथा प्रेरणादायी है। 
उन्होंने बताया कि इस अभियान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है तथा गंदगी उठाने के लिए दूसरे जिलों से भी संसाधन मंगाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता में करनाल शहर उत्तर भारत में दस लाख की आबादी वाले शहरों में पहले नंबर पर तथा पूरे देश में 123वें स्थान से अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है , इसे प्रथम स्थान पर लाने के लिए इस तरह के स्वच्छता अभियान की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान को लेकर हरियाणा सरकार सजग है तथा अनेक तरह की योजनाएं चला रही हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 
* मुख्यमंत्री ने पूज्य गुरुजी की 19 मई को रिलीज होने वाली फिल्म जट्टू इंजीनियर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म के बारे में काफी सुना है तथा इस फिल्म को वे हरियाणा में छह महीने के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हैं। 
* गांव व शहरों में स्वच्छता व विकास का संदेश देने वाली फिल्म जट्टू इंजीनियर को हरियाणा में छह माह के लिए टैक्स फ्री करने पर पूज्य गुरुजी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। 
* सफाई महाअभियान में भाग लेने आए लोगों ने पूज्य गुरुजी की आने वाली फिल्म जट्टू इंजीनियर के पोस्टरों वाली ड्रेसें पहनी हुई थी, जोकि लोगों के आकर्षण का केंद्र थी।
* पूज्य गुरुजी की आने वाली फिल्म जट्टू इंजीनियर को लेकर भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला, शहर में जगह जगह लगाए गए स्वच्छता अभियान के होर्डिंग्स में पूज्य गुरुजी जट्टू इंजीनियर के गेटअप में नजर आ रहे थे, जो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए थे। 
* करीब 4 साल बाद ऐतिहासिक नगरी करनाल में एक बार फिर से स्वच्छता का महाकुंभ लगा, जिसमें भाग लेने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं में महिलाएं, पुरूष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी उम्र के लोग शामिल थे तथा सभी का सफाई अभियान को लेकर उत्साह देखते ही बनता था। वर्णनीय है कि इससे पहले 24 मार्च 2013 को करनाल में सफाई महाअभियान हुआ था, जिसमें करीब 3 लाख सेवादारों ने अढ़ाई घंटे में पूरे करनाल शहर को गंदगीमुक्त कर दिया था।  
* सफाई महाअभियान को लेकर करनाल शहर को 4 जोनों में बांटा गया था तथा विभिन्न राज्यों के सेवादारों की अलग अलग जोनों में डयूटियां लगाई गई थी। सेवादार सीधे अपने अपने जोनों में पहुंचे और सेवा कार्यों में जुट गए। हालांकि करनाल शहर स्वच्छता की दृष्टि से साफ सुथरा दिखाई दे रहा था परंतु सेवादारों ने अनथक मेहनत से गली मोहल्लों में से गंदगी के ढेर निकाल दिए। 
*  सेवादारों की सेवा भावना के कायल हुए करनालवासी:- 
प्रात: करीब साढ़े 9 बजे ज्यों ही पूज्य गुरुजी व मुख्यमंत्री ने सफाई महाअभियान का शुभारंभ किया, तत्पश्चात पूरे शहर में एक साथ स्वच्छता अभियान आरंभ हो गया। सेवादार अपने निजी वाहनों के अलावा बसों व रेलगाडिय़ों से पहुंचे। इसके अलावा विदेशों से भी अनेक सेवादार स्वच्छता अभियान में अपनी आहुति देने पहुंचे तो अनेक सेवादार अपने लक्जरी वाहनों में सवार होकर पहुंचे। शहर के सभी इलाकों में एक साथ लाखों लोगों ने स्वच्छता का महासंदेश दिया, जिन्हें देखकर करनालवासी उनकी सेवा व श्रद्धाभावना के कायल नजर आए। अपने साथ झाडू, तसले, कस्सी, पल्ली इत्यादि लेकर पहुंचे सेवादारों की स्थानीय निवासियों ने दिल से सराहना की और भविष्य में अपने आसपास के क्षेत्र को गंदगीमुक्त रखने का संकल्प लेते हुए फार्म भी भरे। 
* यूं चला स्वच्छता का अभियान:- कर्णनगरी में शनिवार की सुबह स्वच्छता का नया सवेरा लेकर आई। शहर के हर एक गली, मोहल्ले, सड़क पर हजारों सेवादार झाडू, तसले लिए सफाई करते नजर आए। शहर की अधिकतर गली व सड़के साफ सुथरी है लेकिर अंदरूनी इलाकों में से गंदगी के ढेर नजर आए, जिन्हें सेवादारों ने अपने श्रम की बूंदों से साफ कर दिया। शहर की सड़कों व गलियों में गंदगी से लबालब नालों को सेवादारों ने गंदगीमुक्त कर दिया। 
सेवादारों ने रामनगर, प्रेमनगर, गांधी कॉलोनी, मान कॉलोनी, शिव कॉलोनी, गली न. 1 से लेकर 13, हकीकत नगर, हांसी रोड़ की सभी गलियां, गांव सैयदपुरा, जरीफा फार्म, विजय नगर, पालनगर, गुरुनानकपुरा, धौलगढ़, उचाना, आनंद बिहार, घोघड़ीपुरा के नीचे का एरिया, लवकुश कॉलोनी, न्यू वाल्मीकि बस्ती गिरडा पीट के पास, इब्राहिम मंडी एयिार, बैंक कॉलोनी, चमल गार्डन, सदर बाजार, अंबेडकर नगर, रमेश नगर, पुरानी अनाज मंडी, श्मशान एरिया, नावल्टी रोड़, न्याय पुरी, रेलवे रोड़, बजीदा रोड़, सैक्टर 3, 16, शामनगर, प्रीतमनगर, मोतीनगर, डीसी कॉलोनी, अशोक नगर, जाटो गेट, जुंडला गेट, दयालपुरा गेट, कर्ण गेट, मीरा घाटी, सुभाष गेट, गांव मदनपुर, दोहा, खिरकी, रामकॉलोनी ,नेहरू प्लेस, दुगल कॉलोनी, चार चमन, दयाल सिंह कॉलोनी, माता गामड़ी, सब्जी मंडी, मुगल कनाल, अवतार कॉलोनी, कल्पना चावला अस्पताल, मॉडल टाउन, सैनी कॉलोनी, वजीर चंद कॉलोनी, कुंजपुरा रोड़, सैक्टर 12,13 व 14, दयानंद कॉलोनी, पी.डब्ल्यू.डी विभाग एरिया , सैक्टर 4,5,6,7,8, 9 , बसंत विहार, अशोका नर्सरी, आ.के. पुरम, एलआईसी कॉलोनी, मंगलपुर, बुड़ाखेड़ा, नरसी विलेज, डीसी कॉलोनी, फूसगढ़, राजीवपुरम, विकास कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, कर्ण विहार, पृथ्वी विहार, सूरज नगर, शूगर मील कॉलोनी, रामपुरा कटाबाग, नहर कॉलोनी,  कालड़ा कॉलोनी, कनिका विहार व रॉवर रोड़ इत्यादि क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...