10000

Sunday, 7 May 2017

कश्मीर में सरकार बर्खास्त कर लगाना चाहिए राष्ट्रपति शासन: हुड्डा

BY- PARVEEN KAUSHIK 

केंद्र सरकार को कश्मीर में सरकार बर्खास्त कर लगाना चाहिए राष्ट्रपति शासन: हुड्डा




केंद्र सरकार को कश्मीर में सरकार बर्खास्त कर लगाना चाहिए राष्ट्रपति शासन: हुड्डा 
केंद्र व राज्य सरकार को दखल देकर हरियाणा को दिलवाना चाहिए पानी
लाडवा, 
हरियाणा के रोहतक के सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कश्मीर में आज हालात बद से बदत्तर होते जा रहे  हैं। केंद्र सरकार को कश्मीर की सरकार भंग करवाकर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागु करवाना चाहिए। 
सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक निजी स्कूल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज जो कश्मीर में हालात बने हुए हैं, उनकों देखते हुए कश्मीर की सरकार को भंग करवाकर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागु करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज नक्शली व आतंकवादी बड़ी ही बेदर्दी से हमारे देश के सैनिकों को शहीद करने में लगे हुए है। और केंद्र सरकार सब कुछ देख कर भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जम्मु कश्मीर में आज पत्थरबाजी हो रही है, उसे देखते हुए देश के प्रधानमंत्री को ठोस व सख्त निर्णय लेने के लिए कदम उठाने चाहिएं। वहीं उन्होंने एस वाई एल मूद्दे को लेकर कहा कि जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के हक में फैंसला दे दिया है तो केंद्र व राज्य सरकार को हस्तक्षेप कर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलाना चाहिए और जल्द से जल्द एस वाई एल नहर की खुदाई का काम शुरु करवाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि आज जो केंद्र व हरियाणा सरकार बड़े-बड़े कामों के दावे कर झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है। वह सभी कार्य कांगे्रस राज में शुरु किए गए थे या फिर उनकी घोषणाएं कांग्रेस राज में की गई थी मौजूदा सरकार केवल विकास के नाम पर देश व प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की सरकारें पूर्ण रूप से फेल हो चुकी हैं। आने वाला समय फिर से कांग्रेस पार्टी का समय होगा। इस अवसर पर पवन गर्ग, कैलाशो सैनी, मेवा सिंह, सुभाष चौधरी, हरप्रीत सिंह चीमा, मनदीप सिंह तूर, रोहित गर्ग, प्रदीप पंजेटा, संजीव गौड़, प्रतीक गर्ग, जंगशेर जैनपुर, कंवरदीप सैनी, अमन सैनी सहित अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित था। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...