दि सेंचुरी स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
दि सेंचुरी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। नॉन मेडिकल संकाय में वंदना सिंह ने 95प्रतिशत, आयुष कुमार ने 94.6 व मानव मेहता ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल नाम रोशन किया है। स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम से स्कूल डायरेक्टर आदित्य बंसन व प्रिंसिपल डॉ. करूणा अरोड़ा ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है और छात्रों की सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों की कड़ी मेहनत व अथय प्रयासों को दिया है।
वहीं मेडिकल संकाय में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भूमिका कुमार ने 89.2 प्रतिशत, काजल ने 89 प्रतिशत व आशु ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में दीक्षा ने 92.8 प्रतिशत, सो या ने 92.6 प्रतिशत व हिमान्शी शर्मा ने 89.4 प्रशित अंक हासिल किए। वहीं आट्र्स संकाय में संध्या गोयल 82.2 प्रशित अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. करूणा अरोड़ा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। नॉन मेडिकल में 16 विद्यार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत अंक हासिल किए है। मेडिकल में 17 विद्यार्थियों ने 82 से 90 प्रतिशत अंक लिए है, वहीं कॉमर्स व आट्र्स के 10 छात्रों ने 80 से 93 प्रतिशत तक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सभी छात्र व अध्यापक बधाई के प्राप्त है।
No comments:
Post a Comment