10000

Tuesday, 9 May 2017

स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें,

yana

स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें, कटघरे में शिक्षा विभाग विभाग

संजय शर्मा | May 09, 2017 07:22 PM
संजय शर्मा
स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें, कटघरे में शिक्षा विभाग विभाग
सिरसा(संजय शर्मा)आरटीआई एक्टिविस्ट प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सीएम विंडो पर दर्ज करवाई गई शिकायत को मनमाने ढंग से निपटाने मामले को लेकर पुन: सीएम विंडो खटखटाई है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर भी प्रश्र चिह्न लगाते हुए जांच की मांग की है। 
सीएम विंडो पर दर्ज करवाई अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल 2017 को उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत दाखिल की थी। जिसमें प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने, अनुएल चार्ज वसूलने और निजी प्रकाशकों की पुस्तकों पर रोकथाम की मांग की थी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने उनकी शिकायत का निवारण करने की बजाए खानापूर्ति कर शिकायत का निपटान कर दिया, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रवीण अग्रवाल से सीएम से ऐसे अधिकारियों को सेवा से मुक्त करने की मांग की है।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि सिरसा जिला में तमाम प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को लूटा जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से अभिभावक लूटे जाते है और शिक्षा विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने रहते है। सरकार की हिदायत अनुसार निजी स्कूलों को एनसीईआरटी की ही पुस्तकें पढ़ानी चाहिए, जबकि प्राइवेट स्कूलों द्वारा मोटी कमाई के लिए प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें जबरन थोंपी जाती है। स्कूल संचालकों द्वारा अपने ही परिसर में किताबें-कापियां बेची गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने छापामारी का ड्रामा किया, चेतावनी देकर पल्ला झाड़ लिया। 
प्रवीण अग्रवाल ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निजी स्कूलों से सांठगांठ है, जिसके चलते प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें धड़ल्ले से पढ़ाई जा रही है और अभिभावकों की जेब तराशी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...