10000

Saturday, 20 May 2017

जल संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन

जल संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन

घरौंडा: 20 मई
गांव मुनक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नाबार्ड की ओर से जल संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को जल के महत्व के बारे में बताया गया और जल बचाने का आह्वान किया गया। साथ ही छात्रों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जल बचाओ की शपथ दिलवाई गई। 
शनिवार को गांव मुनक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नाबार्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड डीडीएम सुशील कुमार ने की। कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि सलीम कुमार ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। जिला पार्षद ने नाबार्ड के जल बचाओ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जल बचाना हम सभी का पहला कर्तव्य है, क्योंकि आने वाले दिनों में पानी की भारी किल्लत, जल की वेवजह बर्बादी के कारण हो सकती है। इसलिए समय रहते संभल जाना उचित होगा। वहीं डीडीएम सुशील कुमार ने कहा कि नाबार्ड का अभियान लगाता जारी है और लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि पानी की बर्बादी सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में होती है। इसलिए ग्रामीणों को जल की व्यर्थता को रोकना होगा। 
इस मौके पर प्रिंसिपल तेजराम, रामस्वरूप प्रधान, राज मान, नीलम स्टौंडी, नीलम मुनक, किरण, पवन कुमार, रणजीत सिंह, सुनील कुमार, जयभगवान, बसंत पंच, मीना, रेखा देवी सहित छात्र मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...