
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बीजेपी ने अपने
प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान-स मान देती है और कार्यकर्ताओं के कारण
ही पार्टी आज विश्व में जानी जाती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व
बनता है कि वे पार्टी की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करें और
जनता के बीच पार्टी की पैठ मजबूत करें, ताकि संगठन को ओर भी अधिक मजबूती
मिलें।
विधायक हरविंद्र कल्याण शनिवार को मून स्टार पब्लिक स्कूल मे आयोजित
घरौंडा मंडल की कार्यकारिणी की बैठक को स बोधित कर रहे थे। बैठक की
अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने की। विधायक ने कार्यकर्ताओं
में जोश फूंकते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की एक मजबूत कड़ी होता है
और उसी कार्यकर्ता के कारण आज पार्टी ने बुलंदियों को छूआ है और भविष्य
में संगठन को भी अधिक मजबूती मिले, इसके लिए कार्यकर्ताओं कार्य करने
होंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश मु यमंत्री मनोहरलाल
खट्टर के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है और आने वाले
वर्षो में देश व प्रदेश की कायापलट हो जाएगी। जितने विकास कार्य बीजेपी
सरकार में हो रहे है, शायद ही पहले किसी सरकार में हुए हो और बीजेपी की
विकासपूर्ण नीतियों के कारण आज विपक्ष भी कुछ भी नही बोल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब बूथ स्तर पर भी कार्य करने की जरूरत
है और मंडल स्तर की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जाएगी और
बीजेपी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक समिति पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, चेयरमैन विनोद
त्यागी, बूथ प्रभारी राजिंद्र सिंह, मार्के ट कमेटी के चैयरमैन रमेश
बैरागी, कमेटी के उप चैयरमैन सुरेन्द्र जैन, बडसत मंडल के प्रधान गुलाब
सिंह,जिला किसान मोर्चा के सतीश रणा, स्कूल के डायरेक्टर सोमपाल राणा,
राजेन्द्र विस्तारक, कर्ण सिेह सुधू, पवन जैन, सुदर्शन जुनेजा,दीपक शर्मा
हासिंह पुरा, प्रेमशर्मा गुढा, कुलदीप बेगमपुर,पुरूषोत्तनम सेठी,
नरेन्द्र गोरसी, सलीम गगसीना, पवन शर्मा जितेन्द्र निर्माण,युवा मौर्चा
के प्रधान कमलजीत शर्मा,उपाध्यक्ष अनिल ठकराल, अमित जांगडा, महासचिव
अंकित जैन,मिडिया प्रभारी मंगल सिंह, किसान मोर्चा के हल्का प्रधान तरसेम
राणा, पारस अरोडा,विपिन ग्रोवर,प्रवीन शर्मा रसीन,राजेश पाल,
केमपाल,योगेश ईश्पुनियानी, सुभाष पाल, ब्रह्म गुज्जर सहित अन्य
कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment