घरौंडा : 24 मई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में स्वर्ण वाटिका स्कूल के छात्रों ने जिला स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय की छात्रा अंजलि घणघस ने 500 में से 481 अंक हासिल कर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है।
10वीं कक्षा की परीक्षाओं में स्वर्ण वाटिका स्कूल के मयंक ने 95 प्रतिशत अंक, आंचल ने 94 प्रतिशत, अंजलि खटकड़ व मीनु ने 90 प्रतिशत, ज्योतिका ने 86 प्रतिशत, तनु ने 85 प्रतिशत, रिम्पी, गगनदीप व साहिल ने 83 प्रतिशत, गौरव व स्नेहा ने 81 प्रतिशत तथा दीपांशु, अतुल व रोबिन ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के डायरेक्टर सुखबीर संधू व प्रिंसिपल बिजेंद्र शर्मा ने परीक्षा परिणाम का श्रेय अध्यापकों की कड़ी मेहनत व उनके समपर्ण भाव को दिया है।
No comments:
Post a Comment