पूर्व सरपंच के खेतों में पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद
प्रवीण कौशिक |
प्रवीण कौशिक
पूर्व सरपंच के खेतों में पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव अमृतपूर कलां के पूर्व सरपंच के खेतों में पुलिस ने एक अज्ञात युवक
का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए करनाल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को मंगलौरा चौकी पुलिस को सूचना मिली की गांव अमृतपूर कलां के
पूर्व सरंपच कर्ण सिंह के खेतों में एक 20 वर्षिय अज्ञात युवक को शव पड़ा
हुआ है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ घटना
स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से
पूछताछ की,लेकिन कोई जानकारी हासिल हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया और शव की शिनाख्त के लिए तीन दिन
के लिए मर्चरी हाउस में रखा गया है। शव के शरीर पर चोटें के निशान थे।
चौकी प्रभारी कुलदीप ङ्क्षसंह ने बताया कि गांव अमृतपूर कलां में पूर्व
सरपंच के खेतों एक युवक का शव मिला है। शव को अपने कब्जें में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। शव की शिनाख्त
No comments:
Post a Comment