तरावड़ी-
शनिवार को भाजपा के नीलोखेड़ी से विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव डंडारी में सामुदायिक केंद्र का उदघाट्न किया और ग्रामसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर गांव में पहुँचने पर गांववासियों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत ने गांवों की मांगों को रखते हुए मांग पत्र विधायक को सौंपा । जिसमें गांव में गन्दे पानी की निकासी का नाला,जोहड़ की चार दीवारी और सग्गा, मोतिया, डंडारी के रास्ते की बात रखी।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत ई-सेवाएं जैसे ई-रिजिस्ट्री, ई.टेंडरिंग,ई.स्टैपिंग जैसी बड़ी सुविधाओं को लागू किया है जिनका सीधा लाभ आमजन तक पहुँच रहा है और बिचोलियों की भारी जेबों पर ताला लग चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त मिलता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाती है इसके साथ ही वर्तमान सरकार ने भर्ती प्रकिया को पूर्णत: पारदर्शी बनाया है जिसमे भाई-भतीजावाद और नोकरियों में पैसे के लेंन-देंन पर अंकुश लगा है।
इसके साथ ही गांववासियों की मांगों पर विचार करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द सग्गा-डंडारी वाला रास्ता बनकर तैयार हो जाएगा और बाकी मागें भी पूरी करवाई जाएगी। इस मौके पर गांव की सरपंच रीता देवी ने गांवों की महिलाओं के लिए एक सिलाई सेंटर खोलने की मांग भी रखी। इस मौके पर रामपाल,मंडल अध्यक्ष दिनेश गर्ग,हुकुम सिंह राणा, बिजेन्दर राणा,सुभाष राणा, सतनारायण, गुरबख्श,राजिंदर, सुरेश कुमार, पंकज कुमार, मेघराज,देवी प्रसन्न,हरपाल, राजकुमार, अमर सिंह,रिंकू,अमीचन्द, भगत राम सहित भाजपा नेता और गांववासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment