घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कांग्रेस युवा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पार्षद दीपक त्यागी ने गांव बरसत
में गंदे नाले व कच्चे रास्ते को पक्का करवाने के लिए खंड विकास एवं
पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला पार्षद ने चेताया कि यदि प्रशासन
मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में नही लाता तो वे आगामी रूपरेखा
तैयार करेंगे।
मंगलवार को जिला पार्षद दीपक त्यागी ने बीडीपीओ राजेश शर्मा को ज्ञापन
सौंपा। जिला पार्षद ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव बरसत में वार्ड
नं. 1 लड़कियों के स्कूल के पास से लगभग 800 मीटर लंबा नाला गुजरता है,
लेकिन नाला सडक़ से काफी निचाई पर है। जिससे अक्सर नाला ओवर लो होकर गंदा
पानी सडक़ पर एकत्रित हो जाता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस नाले
की सफाई करवाई जाए और सडक़ से ऊंचा किया जाए। इसके साथ ही बरसत के वार्ड 2
में फैक्ट्री तक जाने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करवाया जाए, क्योंकि
कच्चे रास्ते के कारण स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना
पड़ रहा है। वहीं बीडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि जिला पार्षद ने गांव
बरसत में समस्याओं के निवारण के लिए ज्ञापन सौंपा है, जिसका जल्द से जल्द
हल करने का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment