घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज घरौंडा में पैनासोनिक द्वारा कॉम्युनिटी हॉल में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यातिथि हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की ओर समाज के प्रति योगदान के लिए बुजुर्गो को वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया ।
हेफड चेयरमैन एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण ने 70 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया.। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिको को समर्पित पुस्तक अभिनन्दन का विमोचन भी किया गया। हरविन्द्र कल्याण ने कहा की बुजर्गो के अनुभवों और जीवन से प्ररेणा लेकर भावी पीढ़ी संस्कारवान बने ।
हमारा घरौंडा बेहतर घरौंडा अभियान के तहत पेनासोनिक कम्पनी की और से वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए पुरे इलाके से ऐसे सत्तर बुजर्गो का चयन किया गया जिन्होंने समाज के उत्थान में बेतरीन योगदान दिया है . समारोह के मुख्यातिथि हेफड चेयरमैन एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण ने इन वरिष्ठ नागरिको को समर्पित पुस्तक अभिनन्दन का विमोचन किया।मंच से सम्बोधित करने हुए हरविन्द्र कल्याण ने कहा की बुजर्ग हमारे समाज की धरोहर है जिनके पास बहुत अनुभव होता है . उन्होंने कहा की वरिष्ठ नागरिको के अनुभवों और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जा सकता है . विधायक ने कार्यक्रम के लिए पेनासोनिक कम्पनी को बढाई देते हुए कहा की सामाजिक विकास की दिशा में कम्पनी अच्छा कार्य करा रही है . उन्होंने कहा की पेनासोनिक कम्पनी के द्वारा शहर में युवाओं के लिए स्किल सेंटर चलाया जा रहा है इसके इलावा कम्पनी ने यमुना इलाके के गांवो में स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए एम्बुलेंस सेवा भी चलाई जा रही है
इस मौके पर देवेंद्र कल्याण , पैनासोनिक की सी एस आर हेड राधिका कालिया , मंच संचालक पंकज मक्कड़ , देवेन्द्र सिंह कल्याण, नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता , मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी , वाइस चैयरमैन सुरेंद्र जैन , मंडी प्रधान सुशील गर्ग , ईश्वर गुप्ता , हरबंस लाल चुघ , उमेश चुघ , पार्षद ओंकार शर्मा , विकास शर्मा , विक्रम चौहान , अमरीक सिंह , पार्षद सुरेंद्र सिंगला , सरजीव विग , रजनी चुघ , रोहित भंडारी , , रोहताश पुंडरी , पार्षद राम सिंह पार्षद, अनिल ठकराल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment