10000

Wednesday, 10 May 2017

त्यागी-ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे:


डेरा संजय नगर में समस्याओं का अम्बार

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

 डेरा संजय नगर के ग्रामीणों को बिजली, पानी, साफ-सफाई व ट्रांसपोर्ट संबंधी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके है लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी रविवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।


बुधवार को ग्रामीणों के बीच पहुंचें कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पार्षद दीपक त्यागी अपनी समस्याएं रखते हुए डेरा संजय नगर निवासी हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, अर्जुन सिंह, एतबार सिंह, दर्शन सिंह, बहादुर सिंह, गुरमीत सिंह, बलवंत सिंह, गुलजार सिंह, गुरबचन सिंह, काका सिंह, नाम सिंह आदि ने बताया कि गांव में बिजली, पानी की निकासी, साफ सफाई व परिवहन संबंधी कोई सुविधा नही है। गांव में लगभग 2800 की आबादी में मात्र तीन ट्रांसफार्मर मुहैया करवाए गए है और घोषित व अघोषित बिजली कटों के कारण समस्या ओर भी बढ़ जाती है। साथ ही पानी की निकासी के लिए कोई भी उचित व्यवस्था नही की गई है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों में ही भरा रहता है और कई बार तो नालियां ओवर लो हो जाती है और गंदा पानी गलियों व सडक़ों पर एकत्रित हो जाता है। जिस कारण मक्खी मच्छरों के कारण बीमारियों के बढऩे का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नही की गई है, जगह-जगह पर कचरों के ढेर लगे हुए है। जिस कारण समस्याएं दिनों दिन पांव पसारती जा रही है। इतना ही नही, गांव में किसी भी प्रकार की परिवहन सुविधा नही दी गई है। जिस कारण लोगों को या तो अपने निजी वाहनों पर या फिर पैदल कई कई किलोमीटर के सफर को तय करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इन सब समस्याओं के समाधान को लेकर ग्राम पंचायत व संबंधित अधिकारियों को भी कहा है, लेकिन समस्या घटने की बजाय बढ़ती जा रही है।
जिला पार्षद की अध्यक्षता में करेंगे बैठक-
ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि आने वाले रविवार को गांव की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला पार्षद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन करेंगे और समस्याओं के हल को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं जिला पार्षद दीपक त्यागी का कहना है कि वे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे और यदि समस्याओं के निवारण के लिए सडक़ों पर भी उतरना पड़ें, तो वे पीछे नही हटेंगे।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...