10000

Monday, 15 May 2017

चन्द्रप्रकाश कथूरिया-मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी करनाल चीनी मिल के निर्माण कार्य को लेकर गंभीर है


मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी करनाल चीनी मिल के निर्माण कार्य को लेकर गंभीर है
हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि. के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने आज करनाल में लगने वाली नई चीनी मिल को लेकर बैठक की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ चिन्हित जगह का भी मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ करनाल शुगर मिल एम.डी. वर्षा खंगवाल व अन्य हरियाणा शुगरफैड व नैशनल शुगरफैड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने आज करनाल शुगर मिल में जगह का जायजा लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली एवं अनुमति संबंधी कार्यों की समीक्षा की। शुगर मिल के निर्माण कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चेयरमैन श्री कथूरिया ने आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया से मुलाकात की। श्री कथूरिया ने किसानों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी करनाल चीनी मिल के निर्माण कार्य को लेकर गंभीर है। आवश्यक कागजी कार्यवाही अपने अंतिम दौर में है। शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नई शुगर मिल का शिलान्यास कर करनाल के लोगों को नई चीनी मिल की सौगात दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश की चीनी मिलों को प्रगति पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शाहबाद चीनी मिल में लगने वाले एथनॉल डिस्टनली प्लांट को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि करनाल में लगने वाली चीनी मिल पूरी तरह से अत्याधुनिक होगी। यह मिल लगने के बाद किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। गन्ना उत्पादक किसानों के लिए यह मिल विकास के नये आयाम स्थापित करेगी।

चेयरमैन श्री कथूरिया ने कहा कि प्रदेश की चीनी मिलों को घाटे से उभारने को लेकर शुगरफैड द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों व कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। चेयरमैन श्री कथूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों के हित में मौजूदा सरकार ने कई आवश्यक फैसले किए हैं। आज मनोहर सरकार प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जा रही है। पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...