10000

Wednesday, 10 May 2017

हरीशआटौ यूनियन के प्रधान बने

आटौ यूनियन के प्रधान बने हरीश
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

 दिल्ली चुंगी के डिंगरमाजरा रॉड पर घरोडा आटौ यूनियन की एक मीटिंग हुई। जिसमें लगभग  आठ  दर्जन आटो युनियन के मालिको ने हिस्सा लिया। जिसमे पुराने प्रधान शिव कुमार की जगह हरीश शर्मा को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया। और उपाध्यक्ष राकेश शर्मा को बनाया गया। इसी मौके पर उन्होंने युवा बोलेगा मंच के प्रवक्ता जेपी शेखपुरा को भी बुलाया गया था। जेपी शेखपुरा ने सम्बोधित करते हुए कहा की कानून के तहत सडक़ो पर चलते हुए नियमो को ध्यान में रखते हुए काम करने की मुहिम हमेशा ध्यान मे रखो। इस दौरान हरिओम, गुग्गी, नोनू, संदीप , पंकज, अरुण, राजकुमार, नितीश आदि मौजूद रहे और आपस में ही लड्डू बांटकर बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...