घरौंडा: 20 मई
गांव फुरलक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जॉयफुल एक्टिविटी-डे के तहत पेंटिंग, पीटी, योगा व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिमसें स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कृतियों के माध्यम से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
शनिवार को जॉयफुल एक्टिविटी डे पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई। बच्चों ने अध्यापकों के मार्ग दर्शन में सुंदर सुंदर पेंटिंग व पोस्टर बनाए और पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ का संदेश दिया। वहीं इससे पूर्व पीटीआई रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने योगा व पीटी में हिस्सा लिया और स्वस्थ रहने के गुर सीखें। स्कूल के प्रिंसिपल जे.सी. तलुजा ने कहा कि सरकार की ओर से शनिवार का दिन जॉयफुल एक्टिविटी डे के लिए निश्चित किया गया है। जिसमें लगातार बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इस दिन योगा, पीटी व पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के हुनर का निखारा जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के दिमाग पर पढ़ाई का दबाव कम होता है और गतिविधियों में भाग लेने के बाद बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर पाते है। इस मौके पर लेक्चर मेघा सैनी, मनजीत सिंह, राकेश राज, प्रवीन कुमार, सुशीला, राजबाला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment