10000

Tuesday, 16 May 2017

बिजली चोरी बताने पर मिलेगा ईनाम: कुंडू


बिजली चोरी बताने पर मिलेगा ईनाम: कुंडू
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली निगम की टीमें दिन-रात छापेमारी में जुटी हुई है। जिसके चलते बिजली निगम की टीमों ने मात्र 3 दिन की कार्रवाई में 17 उपभोक्ताओं पर छापेमारी कर साढ़े 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। इतना ही नही, बिजली निगम ने बिजली चोरी का वीडियो देने पर जुर्माने से 10 प्रतिशत ईनाम देने का भी ऑफर दिया। बिजली निगम की छापेमारी और ईनामी ऑफर के बाद बिजली चोरी करने वालों की नींद हराम होना लाजमी है। बिजली निगम का दावा है कि इसके बाद बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
जहां बिजली निगम की टीमें अलसुबह व शाम को ही छापेमारी करती थी, वहीं अब निगम की टीमों ने पुलिस बल के साथ आधी रात को भी छापेमारी शुरू कर दी है। जिससे बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। बिजली निगम से प्राप्त 3 दिन के आंकड़ों के अनुसार नई अनाज मंडी फीडर के तहत आने वाले 10 उपभोक्ताओं पर 7 लाख रुपए का जुर्माना व डेरा संजय नगर में एक आटा चक्की उपभोक्ता पर 2.50 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। वहीं रात आधी रात के समय हुई कार्रवाई में टीमों ने बिजली चोरी करने वाले 6 उपभोक्ताओं पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, ये उपभोक्ता रात के समय बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। एसडीओ आदित्य कुंड के अनुसार जहां पर बिजली चोरी ज्यादा होती है, वहीं पर ज्यादातर बिजली के कट लगाए जाते है। जिसके कारण समय पर बिल अदा करने वाले उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए टीमें पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रही है और बिजली चोरी पकड़ रही है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान में अन्य लोग भी बिजली चोरी की सूचना देकर निगम की मदद कर सकते है।

बॉक्स-
चोरी पकड़वाओं, 10 प्रतिशत ईनाम पाओ-
एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि बिजली चोरी की घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए निगम ने एक बेहतरीन ऑफर दिया है। जिसमें के तहत यदि कोई व्यक्ति बिजली चोरी करने वाले का वीडियों निगम को उपलब्ध करवाता है तो उसे जुर्माने का 10 प्रतिशत हिस्सा ईनाम के रूप में दिया जाएगा और सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि वीडियो केवल निगम के एसडीओ को ही सौंपनी होगी, क्योंकि यदि अन्य कर्मचारी को वीडियो सौंपी जाती है तो उसके लीक होने का खतरा बना रहेगा। उनका दावा है कि इस ऑफर के बाद बिजली चोरी करने वालों में खतरा ओर भी ज्यादा बढ़ जाएगा और बिजली चोरी पर लगाम लगेगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...