10000

Friday, 12 May 2017

मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी न मिलने व मनरेगा

मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी न मिलने व मनरेगा
मेटो पर मजदूरी में फर्जीवाडा करने का आरोप
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
गांव पुंडरी की महिला मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी न मिलने व मनरेगा मेटों पर मजदूरी में फर्जीवाडा करने का आरोप लगाते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। मनरेगा मजदूर ने जिला पार्षद दीपक त्यागी के साथ बीडीपीओ को ज्ञापन सौपतें हुए 15 दिन में मामले की जांच कर मजदूरी दिलवाने व फर्जीवाड़ा करने वाले मेटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और चेताया कि यदि 15 दिन में उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।
शुक्रवार गांव पुंडरी की दर्जनों महिला मनरेगा मजदूर कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष दीपक त्यागी के नेतृत्व में दिल्ली चुंगी पर एकत्रित हुई और सर्विस लेन पर प्रदर्शन करते हुए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचें, जहां मनरेगा मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला पार्षद दीपक त्यागी, मनरेगा मजदूर, नीलम, सुमन, सोनी, दर्शन देवी, संगीता देवी, खजानी देवी, कमला, सीमा, बबली देवी, प्रेमों देवी आदि का कहना है कि मनरेगा मजदूरों से काम तो लिया गया, लेकिन मनरेगा मेट न तो उनकी हाजिरी मनरेगा पुस्तिका में चढ़ाई और न ही उनको किए हुए काम के पैसे दिए गए।
मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि जब वे अपनी हाजिरी लगाने के लिए जॉब पुस्तिका में लगवाने के लिए मैट के पास जाते थे, तो मेट उनकी हाजिरी चढ़ाने से मना कर देता था। जिसे उनकी जॉब पुस्तिका में नही चढ़ाई गई और जिससे उनकी बुक खाली पड़ी है। मेट मजदूरों की मेहनत की कमाई हड़प कर प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि मनरेगा मैटों ने फर्जीवाड़ा कर उन मजदूरों को भी मजदूरी दिलाई है। जिसने काम ही नही किया।
बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन-
मनरेगा महिला मजदूरों ने जिला पार्षद दीपक त्यागी के साथ संयुक्त रूप से बीडीपीओ का ज्ञापन सौंपा और 15 दिन में उनकी समस्या का हल कर फर्जीवाड़ा करने वाले मेटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही महिलाओं ने चेताया कि यदि तयसमयावधि में उनकी मांग पूरी नही हुई तो वे अपने हकों के लिए सडक़ों पर उतरने से भी पीछे नही हटेंगी। बीडीपीओ ने महिलाओं को मामले की जांच आश्वासन दिया।
जांच में दोषी पाया गया तो होगी कार्रवाई-बीडीपीओ
बीडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि जिला पार्षद व मनरेगा मजदूरों ने गांव पुंडरी में मजदूरी में फर्जीवाड़ा करने व मजदूरों की मजदूरी न मिलने पर ज्ञापन सौंपा है। जिसके लिए 25 मई तक का समय मांगा गया है। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ स त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...