मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी न मिलने व मनरेगा
मेटो पर मजदूरी में फर्जीवाडा करने का आरोप
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
गांव पुंडरी की महिला मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी न मिलने व मनरेगा मेटों पर मजदूरी में फर्जीवाडा करने का आरोप लगाते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। मनरेगा मजदूर ने जिला पार्षद दीपक त्यागी के साथ बीडीपीओ को ज्ञापन सौपतें हुए 15 दिन में मामले की जांच कर मजदूरी दिलवाने व फर्जीवाड़ा करने वाले मेटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और चेताया कि यदि 15 दिन में उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि जब वे अपनी हाजिरी लगाने के लिए जॉब पुस्तिका में लगवाने के लिए मैट के पास जाते थे, तो मेट उनकी हाजिरी चढ़ाने से मना कर देता था। जिसे उनकी जॉब पुस्तिका में नही चढ़ाई गई और जिससे उनकी बुक खाली पड़ी है। मेट मजदूरों की मेहनत की कमाई हड़प कर प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। महिलाओं का आरोप है कि मनरेगा मैटों ने फर्जीवाड़ा कर उन मजदूरों को भी मजदूरी दिलाई है। जिसने काम ही नही किया।
बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन-
मनरेगा महिला मजदूरों ने जिला पार्षद दीपक त्यागी के साथ संयुक्त रूप से बीडीपीओ का ज्ञापन सौंपा और 15 दिन में उनकी समस्या का हल कर फर्जीवाड़ा करने वाले मेटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही महिलाओं ने चेताया कि यदि तयसमयावधि में उनकी मांग पूरी नही हुई तो वे अपने हकों के लिए सडक़ों पर उतरने से भी पीछे नही हटेंगी। बीडीपीओ ने महिलाओं को मामले की जांच आश्वासन दिया।
जांच में दोषी पाया गया तो होगी कार्रवाई-बीडीपीओ
बीडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि जिला पार्षद व मनरेगा मजदूरों ने गांव पुंडरी में मजदूरी में फर्जीवाड़ा करने व मजदूरों की मजदूरी न मिलने पर ज्ञापन सौंपा है। जिसके लिए 25 मई तक का समय मांगा गया है। पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ स त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment