10000

Sunday, 7 May 2017

विधायक नरेश कौशिक ने की नप अधिकारियों के साथ बैठक

BY- PARVEEN KAUSHIK

विधायक नरेश कौशिक ने की नप अधिकारियों के साथ बैठक
बहादुरगढ़-
विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि नगरपरिषद के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए ताकि शहरवासियों को इनका लाभ बेहतर ढंग से मिल सके। विधायक कौशिक शनिवार को गोरैया पर्यटन केंद्र परिसर में नगर परिषद् अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में नगर परिषद अधिकारियों को विधायक नरेश कौशिक ने निर्देश दिए कि जो भी कार्य विभागीय स्तर पर चल रहे हैं अथवा जो शुरू होने हैं उनमें गुणवत्तापरक निर्माण सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि शहर की अप्रूवड कॉलोनी के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए योजनबद्ध ढंग से कार्य किया जाए। उन्होंने नप की ओर से चल रहे विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि रेलवे लाइन के साथ स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद पार्क को स्वर्ण जयंती पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइन पार क्षेत्र में स्थित सूर्य कवि पं.लख्मीचंद पार्क के नए रूप में विकसित होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुखद माहौल मिलेगा और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तथा महिलाओं को घूमने के लिए सुखद अहसास मिलेगा। इस पार्क के साथ ही शहर के अन्य पार्कों तथा सभी सैक्टर में बने पार्कों   को भी सुंदर ढंग से विकसित करने की रुपरेखा बैठक में तैयार की गई। पार्कों का सौंदर्यकरण सही ढंग से हो इसके लिए पार्कों में झूले, ट्रेक की व्यवस्था के साथ ही रोशनी के उचित प्रबंध भी करने के निर्देश विधायक द्वारा दिए गए। बैठक में वेस्ट जुआ ड्रेन के सुधारीकरण और सडक़ बनाने के साथ ही अतिक्रमण हटाने के पहलुओं पर भी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इस मौके पर भाजपा नेता पालेराम   शर्मा, नप सचिव मुकेश कुमार, एमई भारतभूषण, एमई ओमदत्त सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...