नेताओं की गाड़ी चला रही देश के रीढ़ की हड्डी : अमित आजाद
बोले :- इंडिया गेट पर राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के बारे में सोचे सरकार, शहीदों का करें सम्मान
भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष से किया युवा बोलेगा मंच के कार्यालय का उदघाटनतरावड़ी 19 मई।
शहीद चंद्रशेखर आजाद के भाई सुरजीत आजाद के पौत्र अमित आजाद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह शहीदों की शाहदत को हमेशा याद रखें। आज के समय में सरकार कई शहीदों की शाहदत को भूल चुकी हैं। लेकिन ऐसा नही होना चाहिए। सरकार को शहीदों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इंडिया गेट पर राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के बारे में विचार करें। क्रांतिकारी अमित आजाद शुक्रवार को लखनऊ से तरावड़ी पहुंचकर मेन बाजार में स्थित युवा बोलेगा मंच के कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष के साथ युवा बोलेगा मंच के कार्यालय का शुभारंभ किया। मंच संचालन युवा बोलेगा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट जे.पी. शेखपुरा ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हल्का प्रभारी हरीश मदान एवं अध्यक्ष साहिल गिरधर और उपाध्यक्ष सन्नी सचदेवा ने की। इससे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते ही क्रांतिकारी अमित आजाद का तिरंगे और फूल-मालाओं के साथ सम्मान किया गया। तिंरगे झंडे के साथ यात्रा निकालते हुए उन्हें युवा बोलेगा मंच के कार्यालय तक लाया गया। संबोधित करते हुए क्रांतिकारी अमित आजाद ने कहा कि हमें शहीदो का सम्मान करना चाहिए। जिन्होंने अपनी जान हमारे देश के लिए न्यौछावर कर दी। आजाद ने कहा कि आज के समय में हम किसी को यदि अपना पैन देते हैं तो हम उनसे पैन वापिस लेने की उम्मीद रखते हैं। लेकिन हमारे देश के नौजवान शहीदोंं ने देश के लिए कुर्बानियां दी। इसलिए हमें उनकी शाहदत को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए युवाओं में देशभक्ति और क्रांतिकारी की अलख जगाई। युवा बोलेगा मंच के सभी पदाधिकारियों को देशभक्ति की प्रेरणा देते हुए उन्हें देश की सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सुमित ङ्क्षहदूस्तानी ने कहा कि हमारे देश में युवाओं को रीढ़ की हड्डी कहा गया है। लेकिन आज के समय में देश के रीढ़ की हड्डी नेताओं की गाड़ी चला रहे हैं। इसके बाद श्री बाला जी ग्राफिक्स के संचालक नागेंद्र राणा रिक्की की तरफ से अमित आजाद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुमित ङ्क्षहदूस्तानी, युवा बोलेगा मंच के अध्यक्ष जे.पी. शेखपुरा, घरौंडा हल्काध्यक्ष शेरू, श्री बाला जी ग्राफिक्स के संचालक नागेंद्र राणा रिक्की, मा. जितेंद्र, हरीश मदान, साहिल गिरधर, सन्नी सचदेवा, मुकेश बीबा, भारत शर्मा, पारस शर्मा, रोहित डुडेजा, सुमित हिंदूस्तानी, अमरजीत मान, लक्की आन्नद, देवेंद्र वर्मा, हैप्पी कामरा, ऋषभ सचदेवा, योगी गाबा, विशाल रहेजा, मन्नी गिरधर, भारत वलेचा, सवनीत बजाज, दीप बजाज, पंकज ठाकुर, संदीप जोशी, संदीप, सचिन सचदेवा उर्फ जैल्ली व रोहित लामसर के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो :- युवाओं में देशभक्ति का ज'बा पैदा करते क्रांतिकारी अमित आजाद।
No comments:
Post a Comment