10000

Monday, 1 May 2017

गंदे नाले को ढकने व सडक़ निर्माण के मामले को लेकर उपमंडलाधिकारी कार्यालय में जमकर बवाल काटा व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की


गंदे नाले को ढकने व सडक़ निर्माण के मामले को लेकर उपमंडलाधिकारी कार्यालय में जमकर बवाल काटा व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गंदे नाले को ढकने व सडक़ निर्माण के लिए कालोनिवासियों ने ााकियू व
समाजिक संस्थाओं के साथ शहर में प्रदर्शन करते हुए उपमंडलाधिकारी


कार्यालय में जमकर बवाल काटा व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कालोनिवासियों ने एस.डी.एम. को प्रदेश मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और
चेताया कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नही हुआ तो वे नाले में आने
वाले पानी के सभी रास्तों को बंद कर देेंगे और मेन गंदे नाले को पूरी तरह
से मिट्टी से भर देंगे।
सोमवार को तेलु सिंह कालोनी, दुर्गा कालोनी, राम नगर कालोनी, अनोखा
कालोनी के सैंकड़ों महिला-पुरूष भाकियू नेता जेपी शेखपुरा व समाजिक
संस्था युवा बोलेगा मंच के नेतृत्व में तेलु सिंह कालोनी में एकत्रित हुए
और मेन गंदे नाले को ढकने व साथ में सडक़ निर्माण की मांग को लेकर शहर में
प्रदर्शन किया। कालोनिवासी प्रदर्शन करते हुए उपमंडलाधिकारी कार्यालय
पहुंचें और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। भाकियू नेता जेपी
शेखपुरा, मंच अध्यक्ष शेरू विग, सत्यवीर तोमर आदि का कहना है कि मेन गंदे
नाले की सफाई व नाला कवर न होने के कारण आए दिन कोई न कोई नाले में गिरता
रहता है। जिसके चलते फरवरी माह में वार्ड-17 के पांच वर्षीय जतिन की
डुबने से मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक
अधिकारियों ने 15 अप्रैल तक नाले को ढकने व साथ में सडक़ निर्माण का
आश्वासन दिया था, लेकिन करीब तीन माह बीत जाने के बाद न तो नाला ढका गया
और न ही कोई सडक़ का निर्माण हुआ। जिससे लोगों में लगातार रोष बढ़ता जा
रहा है। कालोनिवासियों का कहना है कि नाला कवर न होने के कारण अक्सर
हादसे का अंदेशा बना रहता है, जिसको लेकर पहले भी आवाज उठाई गई लेकिन कोई
समाधान नही हो पाया, अधिकारियों की तरफ से केवल आश्वासन ही मिल रहे है।
यदि नाले को कवर किया जाता है और साथ में सडक़ का निर्माण होता है तो वहां
पर सफाई रहेगी और हादसे भी नही होंगे।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-
कालोनिवासियों व समाजिक संस्थाओं ने एसडीएम वर्षा खंगवाल को प्रदेश मु
यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को जल्द से
जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।
मेन गंदे नाले में भर देंगे मिट्टी-
कालोनिवासियों ने चेताया कि वे अधिकारियों के आश्वासनों से परेशान हो
चुके है, यदि समय रहते उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वे पहले तो मेन
नाले तक आने वाले छोटे नालों की सप्लाई बंद करेंगे और उसके बाद मेन गंदे
नाले में मिट्टी भर देंगे।
एसडीएम ने बनाई पांच सदसीय कमेटी-
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने कहा कि नाला सिंचाई विभाग का है और उसके साथ पड़ी
जमीन पांच विभागों की है, जिस कारण सडक़ निर्माण में दिक्कतें आ रही है।
इन सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग 5 मई को बुलाई गई है। जिसमें
पूरी स्थिति की जानकारी लेकर विभागों के मुद्दों को दूर करने का प्रयास
किया जाएगा। साथ ही, प्रदर्शनकारियों की पांच सदसीय कमेटी बनाई है, 5 मई
को अधिकारियों की बैठक के बाद 16 मई को पांच सदसीय कमेटी के साथ मीटिंग
की जाएगी और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...