10000

Monday, 1 May 2017

कोहन्ड से सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफतार

कोहन्ड से सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफतार 

करनाल पुलिस की सी.आई.ए-2 टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके सार्वजनिक स्थान एरिया थाना घरौंडा के गांव कोहन्ड से सटृटा खाईवाली करते हुए धारा जुआ अधिनियम के तहत आंचल पुत्र सोहन वासी बाधवा राम कालोनी पानीपत, टिंकू उर्फ बैटरी पुत्र दर्षन वासी कलंदरी चैंक पानीपत,दीपक पुत्र सुखचैन और सुरेन्द्र पुत्र मंगलदास दोनों वासीयान बाधवा राम कालोनी पानीपत को गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा सट्टा की रकम के रूप में प्रयोग की गई राषि 2080 रूपये बरामद की गई। ।       
A       

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...