कोहन्ड से सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफतार
करनाल पुलिस की सी.आई.ए-2 टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके सार्वजनिक स्थान एरिया थाना घरौंडा के गांव कोहन्ड से सटृटा खाईवाली करते हुए धारा जुआ अधिनियम के तहत आंचल पुत्र सोहन वासी बाधवा राम कालोनी पानीपत, टिंकू उर्फ बैटरी पुत्र दर्षन वासी कलंदरी चैंक पानीपत,दीपक पुत्र सुखचैन और सुरेन्द्र पुत्र मंगलदास दोनों वासीयान बाधवा राम कालोनी पानीपत को गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा सट्टा की रकम के रूप में प्रयोग की गई राषि 2080 रूपये बरामद की गई। ।
A
No comments:
Post a Comment