10000

Thursday, 11 May 2017

सांगवान-भाजपा और कांग्रेस आपस में मिली हुई हैं। जनता को धोखा दिया जा रहा है:



बिजली और पानी की कमी को लेकर इनेलो ने तहसील के बाहर धरना दे दिया।


घरौंडा:प्रवीण कौशिक
एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने तथा प्रदेश में बिजली और पानी की कमी
को लेकर इनेलो ने गुरुवार को घरौंडा में तहसील के बाहर धरना दे दिया।
कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
इस मौके पर इनेलो के जिला अध्यक्ष यशवीर राणा तथा पूर्व विधायक नरेंद्र
सांगवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद हरियाणा सरकार
एसवाईएल बनवाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही। इससे साफ होता है कि
भाजपा और कांग्रेस आपस में मिली हुई हैं। जनता को धोखा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल के मुख्यमंत्रित्व काल में एसवाईएल
का 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया था। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय
ने पंजाब सरकार को एक वर्ष के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

दिए थे। आज तक यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। 
इसके बाद
कार्यकर्ताओं ने एसडीएम वर्षा खंगवाल को प्रधानमंत्री और जिला उपायुक्त
के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री से एसवाईएल का निर्माण जल्द करवाने की
मांग की गई है। इनेलो नेताओं ने कहा कि हरियाणा में बिजली और पानी कमी हो
रही है। लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने जनता को दुखी कर
दिया है। इनेलो मांग करती है प्रदेश में बिजली और पानी की कमी को दूर
करके जनता को राहत पहुंचाई जाए। एसवाईएल का पानी हरियाणा में जल्द से
जल्द लाया जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...