बाहुबली 2 का कहर....भारतीय सिनेमा की पहली 1000 करोड़ क्लब फिल्म!
बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार कहर बरपा रही है औऱ फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। और अब बाहुबली एक नया रिकॉर्ड बनाना शुरू करने जा रही है।
आखिरकार भारतीय सिनेमा ने बॉलीवुड के 105 साल के इतिहास में करिश्मा कर ही दिखाया। बाहुबली 2 1000 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है और अभी तक भी फिल्म ने कमाना बंद नहीं किया है।
माना जा रहा है कि बाहुबली 2 अब कुछ नए रिकॉर्ड कायम करने के लिए आगे बढ़ रही है। अब देखना है कि फिल्म का कलेक्शन कहां जाकर रूकता है। वहीं फिल्म अब कुछ और देशों में भी रिलीज़ होने को तैयार है।
गौरतलब है कि बाहुबली ने 95 प्रतिशत की शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत की थी। दूसरे तीसरे दिन तक भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी कम नहीं हुई थी।
कई जगह पांचवे दिन भी फिल्म हाउसफुल थी और इसलिए ये तय माना जा रहा था कि फिल्म दनादन एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ेगी।
वहीं फिल्म ने 121 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही ये साबित कर दिया था कि बाहुबली सबको रौंदने आई है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ढेरों रिकॉर्ड तोड़े थे -
#12 सबसे ज़्यादा बुकिंग
फिल्म ने सबसे ज़्यादा बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया। केवल टिकट बुकिंग से साफ हो चुका था कि बाहुबली 2 पहले दिन 36 करोड़ से ज़्यादा कमाएगी। इससे पहले ये रिकॉर्ड दंगल के पास था जिसने टिकट बुकिंग से 18 करोड़ कमा लिए थे।
#11 सबसे ज़्यादा स्क्रीन
बाहुबली 2 एक साथ 9000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुलतान के पास था 4350 स्क्रीन के लिए। यानि कि सीधा दोगुना!
#10 2017 की सबसे ज़्यादा OCCUPANCY
फिल्म को देखने कितने दर्शक पहुंचे उसे ऑक्यूपेंसी कहते हैं। बाहुबली 2 सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले ही शो में 95 प्रतिशत की ओपनिंग के साथ सबको चौंका गई। ये इस साल रईस की 70 प्रतिशत Occupancy से ज़्यादा थी।
#9 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी Occupancy
वहीं 2017 नहीं, बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ऑक्यूपेंसी वाली फिल्म बनी। इससे पहले ये रिकॉर्ड प्रेम रतन धन पायो और धूम 3 जैसी फिल्मों के पास था।
#8 2017 की सबसे बड़ी ओपनिंग
121 करो़ड़ के साथ बाहुबली 2 2017 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। और अब शाहरूख - सलमान - आमिर कोशिश भी नहीं कर सकते इस रिकॉर्ड को तोड़ने का। इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग शाहरूख खान की रईस ने की थी 20 करो़ड़ के साथ!
#7 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग
#7 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग
बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इससे पहले बाहुबली की 50 करोड़ ओपनिंग, रजनीकांत स्टारर कबाली ने 47 करोड़ और शाहरूख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने 44 करोड़ की ओपनिंग की थी।
#6 सबसे तेज़ 100 करोड़
बाहुबली 2 ने एक ही दिन में 100 करोड़ पार किया है और ये भारतीय सिनेमा में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली के पास था जिसने 2 दिन में 100 करोड़ कमा लिए थे।
#5 डब फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग
40 करोड़ के साथ फिल्म रीजनल फिल्मों की हिंदी डबिंग में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली के पास था जिसने 5 करोड़ की ओपनिंग की थी।
#4 गुरूवार प्रीव्यू चार्ट में टॉप
फिल्म ने ब्यूटी एंड द बीस्ट और बॉस बेबी, फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए गुरूवार के प्रीव्यू चार्ट पर भी अपना कब्ज़ा बनाया।
#3 सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनर
फिल्म सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनर थी। यानि कि फिल्म ने बिना किसी छुट्टी वाले दिन पर इतनी कमाई की। कई जगह तो लोगों ने ऑफिस बंक कर के फिल्म देखी है।
#2 सबसे ज़्यादा देखा गया ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर सबसे ज़्यादा देखा गया ट्रेलर था। इसने 24 घंटों में ये रिकॉर्ड बना दिया है और सलमान से लेकर शाहरूख, रजनीकांत से लेकर मोहनलाल की फिल्में भी इस रिकॉर्ड के आगे हार गईं।
#1 सबसे ज़्यादा देखा गया वीडियो
फिल्म का वीडियो विश्व में सबसे ज़्यादा बार देखे जाने वाला छठवां वीडियो बना। सबसे शानदार बात ये थी कि इस लिस्ट में केवल एक ही भारतीय वीडियो था जो था बाहुबली का ट्रेलर!
No comments:
Post a Comment