10000

Wednesday, 31 May 2017

पाल समाज ने लगाई ठन्डे पानी की छबील

पाल समाज ने लगाई  ठन्डे पानी की छबील 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पाल गडरिया यूथ संगठन  के सदस्यों ने  घरौण्डा बस स्टैंड पर  आज अहिल्याबाई होल्कर की 292 वीं जयंती पर ठन्डे पानी की छबील लगा कर   उनको नमन किया ।  इस मौके पर प्रधान रमन ने बताया कि आज हमारी  हमे  अपने  पूर्वजो कि याद में  समय समय पर  समाज के लिए कुछ ना कुछ  सामाजिक योगदान देते रहना चाहिए  ताकि  हमारे समाज की युवा पीढी उनके महान सामाजिक कार्यो से  शिक्षा ले कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके।  अहिल्याबाई होल्कर ने समाज को नई दिशा दी है। उनके दिखाये मार्ग पर चलकर हम समाज की सेवा कर सकते हैं। इस मौके पर  तिलकराज पाल, रविपाल , गुलाब पाल , सन्नी पाल , अशोक कुमार , मोहन , बल्लू इत्यादि सदस्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...