घरौंडा: 20 मई
लोटा-बोतल बंद करों, शौचालय का प्रबंध करो, हम सबने यह ठाना है, शहर शौच मुक्त बनाना है, जैसे नारों के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पार्षद विक्रमजीत चौहान की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता रैली को स्कूल प्राचार्या भूपेश कुमारी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं एडीसी के निर्देश पर मोटीवेटरों ने छात्रों को शौच मुक्त भारत के महत्व के बारे में बताया।
शनिवार को एडीसी प्रिंयका सोनी के निर्देश पर गल्र्स स्कूल में आयोजित शौच मुक्त जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। जहां छात्राओं ने लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाने व खुले को शौचमुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के मोटिवेटर रेनूभूषण व राजेश कुमार ने छात्राओं को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शहरों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है, लेकिन इसमें शहरवासियों और छात्राओं का सहयोग वांछनीय है। छात्राएं अपने आस पड़ौस में महिलाओं से मिलकर उनको खुले में शौच से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करें, ताकि खुले में शौच के कारण होने वाली बीमारियों का खात्मा किया जा सके। वहीं पार्षद विक्रमजीत चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त हो, यदि ऐसा होता है तो बहन-बेटियों का सम्मान बना रहेगा। स्कूल प्राचार्या भूपेश कुमारी ने छात्राओं को बताया कि खुले में शौच के कारण मक्खियां मल पर बैठती है और उन्हीं मक्खियों के द्वारा बीमारियां हमारे घरों तक पहुंचती है। शौचालय घर में हो तो, बीमारियों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ में पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संजय कुमार, डीपी घनश्याम दास, मा. नरेंद्र सिंह, स्वीपर रणधीर सिंह, जयभगवान एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment