दो अध्यापक मुन्ना भाई बनेे
घरौंडा 22 मई।
गांव कालरम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्कूल के दो अध्यापक मुन्ना भाई बनेे हुए है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर उन्होंने दो बाहरी अध्यापिकाए रखी हुई है,जो बच्चों को आकर पढ़ाती है। मुन्ना भाई बने इन अध्यापकों के कारनामे से जहां एक तरफ शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झाकी जा रही है,वही बच्चों की शिक्षा पर ग्रहण लगता ा रहा है। अध्यापकों के इस कारनामें से ग्रामीणों में रोष पनपता जा रहा है।
गांव कालरम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल में चार अध्यापक तैनात है। जिसमें दो अध्यापक अपनी मनमर्जी से स्कूल में आते व जाते है। ऐसा कार्य पिछले कई माह से चल रहा है। दोनो अध्यापकों के जिम्मे स्कूल में चौथी व पांचवी कक्षा पढ़ाने का है,लेकिन मुन्ना भाई बने इन अध्यापकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर दो महिलाएं रखी हुई है,जोकि चौथी पांचवी कक्षा को पढ़ाती है। स्कूल में अध्यापकों के कम आने के कारण बच्चों की पढ़ाई का ग्राफ गिरता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।
मंगलवार को इस मामले को लेकर ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और पूरे मामले की जांच की,तो दोनो अध्यापक आज भी नदारद पाए गए। जिसकी शिकायत एसडीएम वर्षो खंगवाल से की गई। एसडीएम ने तुरंत शिक्षा मौलिक अधिकारी महाबीर सिंह से पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए,लेकिन शिक्षा मौलिक अधिकारी ने स्कूल में पहुंचने की जहमत नही उठाई।
फोटो केप्शन-गांव कालरम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को पढ़ाती बाहरी अध्यापिकाए
No comments:
Post a Comment