अराईंपुरा में सफाई अभियान का आयोजन
घरौंडा:प्रवीण कौशिक

आज गांव अराईंपुरा में अराईंपुरा सोशल ग्रुप की ओर से सफाई अभियान का आयोजन किया गया। ग्रुप के प्रधान अमित राणा ने बताया कि प्रति रविवार को गांव की सफाई मे चार घंटे योगदान देंगे। उन्होने गांव के युवाओं को इस सामाजिक कार्य मे बढचढ कर भाग लेने की अपील की। आज इस सफाई अभियान मे गांव के सरपंच व लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। व कहा कि गांव के युवाओं द्वारा यह कार्य सराहनीय है। ओर इसमे सभी को सहयोग करना चाहिये। इस मौके पर ग्रुप के सदस्यों ने बढचढ कर भाग लिया।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
No comments:
Post a Comment