10000

Tuesday, 9 May 2017

तीसरी बेटी के पैदा होने पर भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

 तीसरी बेटी के पैदा होने पर भी आर्थिक लाभ मिलेगा। 
इन्द्री 9 मई,
हरियाणा सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुचाने के उदेश्य से आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में संशोधन किया है अब इस योजना का तीसरी बेटी के पैदा होने पर भी आर्थिक लाभ मिलेगा। योजना के तहत पहली बेटी व दुसरी बेटी एसी, बीपीएल, बीसी तथा जरनल वर्ग में  22 जनवरी 2015 के बाद जन्मी लडकी को 21 हजार तथा तीसरी बेटी एसी,बीसी व जरनल वर्ग में 24 अगस्त 2015 के बाद जन्मी लडकी के अभिभावकों के खातें में भी 21 हजार रुपये जमा करवाए जाएगें और यह राशि लडक़ी की आयु 18 वर्ष पूरी होने के उपरांत अभिभावकों को दी जाती है ताकि शादी के समय परिवार की आर्थिक मदद हो सकें। 
यह जानकारी एसडीएम अश्वनी मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की सफलता के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में लडकियों व उनकेमाता-पिता का मान-सम्मान बढ़ाने के उदेश्य से आपकी बेटी हमारी बेटी नामक एक महत्वपूर्ण योजना लागू की है जिसके तहत लडकी के जन्म पर सरकार की ओर से 21 हजार रुपये खाते में जमा करवाए जाते है और यह राशि 18 वर्ष की आयु पूरी होने के उपरांत अभिभावकों को दी जाती है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान से लोगों में एक जागृति आ रही है, इससे लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। प्रदेश में लिगांनुपात बढक़र 900 का आंकड़ा पार कर गया है।
एस.डी.एम  अश्वनी मलिक ने  अपील की कि महिलाएं सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए आगे आए तथा अपनी आवाज को बुलंद करे, प्रशासन आपके साथ है। लड़कियों को जन्म लेने दें और उन्हें अच्छी शिक्षा दें तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा कि उपमंडल में पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू किया जा रहा है तथा सभी अल्ट्रासाऊट केंद्रों पर कड़ी नजर है। उन्होंने डाक्टरों को भी सचेत किया है कि वे थोड़े से लालच के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन से गर्भ में कन्या भू्रण की जांच न करें, बल्कि लोगों को समझाए की आधुनिक युग में लडक़ा और लडक़ी में कोई फर्क नही हैं।  कन्या भू्रण की जांच करने व करवाने वाले के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम प्रशासन द्वारा गुप्त रखा जाएगा तथा नगद राशि का ईनाम भी दिया जाएगा। 
-----------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...