घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कुटेल मार्ग पर स्थित राइस मिल की छत तेज आंधी व तुफान से उडऩे के कारण लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। आंधी के साथ आई तेज बारीश से राइस मिल के अंदर चावल व धान भी बुरी तरह से भीग गए। राइस मिल के ऊपर लगी लोहें की चादरें एक किलोमीटर दूर जाकर गिरी।
रविवार की सायं तेज तुफान के साथ आई बारिश ने पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। कुटेल के पास सडक़ों पर दोनो और खड़े करीब दर्जन भर पेड टूट कर सडक़ पर आ गिरे। जिससे बिजली की तारों समेत कई खंभे टूट गए। जिससे बिजली बाधित हो गई। अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने कुटेल मोड़ पर स्थित मूलचंद राइस व जनरल मिलज में भी कोहराम मचाया। आंधी तुफान से पूरे राइस मिल के ऊपर लगी भारी टीन की छत उड़ गई और बारिश का पूरा पानी राइस मिल में घूस गया। जिससे राइस मिल में लगे हजारों चावल व धान के कट्टे भीग गए और एक बड़े धमाके के साथ राइस मिल के अंदर लगे भारी पिल्लर नीचे गिर गए। हादसे के समय शेड के नीचे खड़ा एक ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मिल के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तो कुछ श्रमिक शेड के नीेचे कार्य कर रहे थे। धमाका होते ही वे नीेचे से भाग गए। गनीमत रही कि किसी श्रमिक को चोट नही आई,लेकिन पूरा शेड क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे शेड के क्षतिग्रस्त होने से राइस मिल का लगभग 40 लाख रूपए का नुकसान हो गया है।
फोटो केप्शन- कुटेल मार्ग पर बने राइस मिल में आंधी तुफान के बाद क्षतिग्रस्त चादरे व भीगा चावल।- प्रवीण
कुटेल मार्ग पर स्थित राइस मिल की छत तेज आंधी व तुफान से उडऩे के कारण लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। आंधी के साथ आई तेज बारीश से राइस मिल के अंदर चावल व धान भी बुरी तरह से भीग गए। राइस मिल के ऊपर लगी लोहें की चादरें एक किलोमीटर दूर जाकर गिरी।
रविवार की सायं तेज तुफान के साथ आई बारिश ने पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। कुटेल के पास सडक़ों पर दोनो और खड़े करीब दर्जन भर पेड टूट कर सडक़ पर आ गिरे। जिससे बिजली की तारों समेत कई खंभे टूट गए। जिससे बिजली बाधित हो गई। अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने कुटेल मोड़ पर स्थित मूलचंद राइस व जनरल मिलज में भी कोहराम मचाया। आंधी तुफान से पूरे राइस मिल के ऊपर लगी भारी टीन की छत उड़ गई और बारिश का पूरा पानी राइस मिल में घूस गया। जिससे राइस मिल में लगे हजारों चावल व धान के कट्टे भीग गए और एक बड़े धमाके के साथ राइस मिल के अंदर लगे भारी पिल्लर नीचे गिर गए। हादसे के समय शेड के नीचे खड़ा एक ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मिल के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तो कुछ श्रमिक शेड के नीेचे कार्य कर रहे थे। धमाका होते ही वे नीेचे से भाग गए। गनीमत रही कि किसी श्रमिक को चोट नही आई,लेकिन पूरा शेड क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे शेड के क्षतिग्रस्त होने से राइस मिल का लगभग 40 लाख रूपए का नुकसान हो गया है।
फोटो केप्शन- कुटेल मार्ग पर बने राइस मिल में आंधी तुफान के बाद क्षतिग्रस्त चादरे व भीगा चावल।- प्रवीण
No comments:
Post a Comment