Entertainment
जीटीवी धारावाहिक सेठ जी का संभा जी है बहादुरगढ़ का अनुराग
जीटीवी धारावाहिक सेठ जी का संभा जी है बहादुरगढ़ का अनुराग
जीटीवी धारावाहिक सेठ जी का संभा जी है बहादुरगढ़ का अनुराग
* धारावाहिक में लीड रोल में है बहादुरगढ़ के अनुराग मल्हान
बहादुरगढ़-
जीटीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक सेठ जी में संभा जी का किरदार निभा रहा है बहादुरगढ़ का अनुराग मल्हान। धारावाहिक में अनुराग यानी संभा जी सेठ जी का सबसे बड़ा बेटा है। यह लिड रोल अनुराग के करियर का पहला बड़ा कदम है। अनुराग पिछले चार सालों से मुंबई में सटर्गल कर रहा था। अनुराग मल्हान बहादुरगढ़ की टीचर कालोनी का रहने वाला है। उसके पिता राजेश मल्हान नेवी में चिफ एमई पद से रिटार्यड है। अनुराग ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बहादुरगढ़ से की है। अनुराग फिलहाल पिछले चार सालों से मुंबई में सर्टगल कर रहा है। हालही में उसे जीटीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक सेठ जी में लिड रोल मिला है। अनुराग ने बताया कि उसे बचपन से ही फिल्मी दुनिया की चमक अपनी ओर खिचती थी। उसे बचपन से ही नाटकों और फिल्मों में काम करने का फितूर था। 12वी करते ही अनुराग ने दिल्ली स्थित मास्क थिएटर में एक साल दिनेश अहलावत के मार्ग दर्शन में कई प्ले किए और अपने अंदर के कलाकार को निखारा। पहली बार अनुराग ने चैनल वी पर आने वाले रियल्टी शो डेयर टू डेट में अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसके बाद वह आगे ही आगे निकलता चला गया और आज जीटीवी जैसे बड़े चैनल पर सभी के सामने है। यही नहीं अनुराग खेलों में भी राज्य स्तर पर खेला है। अनुराग ने तीन साल तक हरियाणा क्रिकेट टीम में अपना लक आजमाया है। साथ ही अनुराग ने कराटे की ट्रेनिंग भी ली है। अनुराग ने बताया कि आने वाले समय में वह मुंबई में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम करने वाला है
।
।
No comments:
Post a Comment