घरौंडा: प्रवीण कौेशिक
हरियाणा पुलिस के नए डी.जी.पी बी.एस. संधू सख्त मूड़ में दिखाई दे रहे है। जिसके चलते डीजीपी बी.एस.संधू ने मंगलवार की देर रात हरियाणा-उत्तरप्रदेश सीमा के नजदीक स्थित मंगलौरा चौंकी व उसके बाद घरौंडा थाने का औचक निरीक्षण किया और पूरा रिकॉर्ड खंगाला। देर रात को डीजीपी के औचक निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की नींद हराम हो गई।
मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे डीजीपी बी.एस. संधू अचानक मंगलौरा चौंकी पहुंच गए। जहां डीजीपी ने मंगलौरा चौंकी में लगभग डेढ घंटे तक पुलिस रिकॉर्ड खंगाला। डीजीपी के अचानक दौरे से पुलिसकर्मियों के पसीने छूटे दिखाई दिए। चौंकी में डीजीपी ने पशु तस्करी, माईनिंग व यमुना घाटों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, पशु तस्करी व अवैध माइनिंग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जाए। मंगलौरा चौंकी के बाद डीजीपी ने अपना रूख घरौंडा थाने की ओर किया और जैसे ही डीजीपी की गाड़ी थाने में प्रवेश हुई तो पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। डीजीपी ने मुंशी की कुर्सी पर बैठकर पुलिसकर्मियों से जानकारी ली और रिकॉर्ड को भी जांचा। साथ ही डीजीपी ने थाने की स्थिति का भी जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत की। डीजीपी की सूचना पाकर पुलिस कप्तान भी आनन फानन में घरौंडा थाने पहुंचें।
वही हरियाणा के थानों में औचक निरीक्षण की कार्रवाई के बाद मिडिया से मुखातिब होते हुए डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि आज उन्होंने पहले कुरुक्षेत्र के शाहबाद पुलिस थाने और उसके बाद करनाल की मंगलौरा पुलिस चौंकी और घरौंडा थाने का निरीक्षण किया है, तकऱीबन काम यहाँ ठीक पाया गया है, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के इक_ा होने पर उन्हें बताया कि पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर दुरुस्त करने की जरुरत है।
No comments:
Post a Comment