BY-PARVEEN KAUSHIK
महामंत्री एडवोकेट वेदपाल--वर्तमान सरकार किसानों की सच्ची हितैषी सरकार:-
करनाल 3 मई, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई किसान हित की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा होने की स्थिति में किसान को उसकी फसल का मुआवजा बीमा कम्पनी के माध्यम से दिलवाया जाता है। यही नहीं बीमा के लिए प्रिमियम राशि का अधिकांश भाग सरकार द्वारा वहन किया जाता है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कम उपज होने की स्थिति में भी बीमा का लाभ किसानों को दिये जाने की घोषणा की गई है, यह वर्तमान सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने अपने इस निर्णय के तहत किसानों को मुआवजा राशि के चैक देकर किसानों का सच्चा हितैषी होने का परिचय दिया है। हरियाणा प्रदेश किसानों की सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है।
No comments:
Post a Comment