10000

Tuesday, 9 May 2017

चोरी की मोटर साईकिल पर नकली नंबर प्लेट लगाकर चला रहे तीन गिरफतार:

थाना असंध क्षेत्र से चोरी की मोटर साईकिल पर नकली नंबर प्लेट लगाकर चला रहे तीन गिरफतार:----   
  दिनांक 08.05.17 को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-2 इन्चार्ज निरीक्षक जसपाल सिंह ने अपनी एक टीम को ए.एस.आई. विनोद कुमार की अध्यक्षता में थाना असंध क्षेत्र में जाकर गस्त व नाकाबंदी के दौरान चैकिंग करके अपराधों को रोकने के लिए और अपराधीयों को पकड़ने के लिए भेजा ।  
  जिसपर ए.एस.आई. विनोद कुमार व उनकी टीम ने कैथल रोड़ अंसध पर ट्ैक्टर मार्किट के पास नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरू की और कुछ समय बाद दौराने चैकिंग एक मोटर साईकिल को देखकर उन्होंने उसे रूकने का ईषारा किया, लेकिन उसने सामने पुलिस चैकिंग देखते ही वहंा से वापिस भागने का प्रयास करना चाहा, किंतु पुलिस टीम ने चैंकसी दिखाते हुए मोटर साईकिल व मोटर साईकिल पर सवार तीनों को धर दबोचा । जब उनसे पुछताछ की गई तो वे तीनों बोखला गए और इधर उधर की बातें करने लगे । उनसे मोटर साईकिल के पेपरों के बारे पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था । मोटर साईकिल पर लगी नंबर प्लेट भी नकली पाई गई तो पुलिस का शक यकीन में गया कि वह मोटर साईकिल चोरी की है । 
   पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपीयों..... 1. सचिन पुत्र शीषपाल, 2. प्रवीन पुत्र अंतुराम और 3. उतम पुत्र राजबीर सिंह तीनों वासीयान गांव सालवन ने बताया कि उन्होंने यह मोटर साईकिल कुछ दिन पहले ही सफीदों से चारी की थी और वे इसकी नंबर प्लेट बदलकर इसे चला रहे हैं व इसे बेचने के इरादे से घुम रहे हैं । पुलिस टीम ने तीनों आरोपीयों को गिरफतार करके मोटर साईकिल को अपने कब्जे में ले लिया व उन तीनों के खिलाफ थाना असंध में मुकदमा नं0-273/08.05.17 धारा 379,411,420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया । जिन्हें आज दिनांक 09.05.17 को अदालत के सामने पेषकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया । 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...