Haryana
छात्र अभिभावक संघ का हल्ला बोल अभियान जारी
रणबीर रोहिल्ला
छात्र अभिभावक संघ का हल्ला बोल अभियान जारी
सोनीपत।
वैदिक एरा मॉडल टाऊन के सैकडों अभिभावकों ने अवैध वसूली के खिलाफ व धारा 158 लागू करवाने व केवल मासिक फीस लेने की मांग को लेकर स्कूल के बाहर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामे मौके सिविल लाईन थाना प्रबन्धक अनिरूद्ब व तहसीलदार हितेन्द्र शर्मा पहुंचे व अभिभावकों से अपनी शिकायत स्कूल संचालक को लिख कर देने के लिए कहा, लेकिन स्कूल संचालक अपनी जिद पर अडा रहा। यहां तक कि अभिभावकों की शिकायत तक लेने से मना कर दिया। जिससे अभिभावक भड़क गए। हंगामे के कारण आसपास के घरों से लोग निकल आए जो कि रिहायशी इलाके में अवैध स्कूल का विरोध करने लगे। इस पर सभी अभिभावक उनके साथ नगर निगम में अवैध स्कूल को बन्द करने की मांग को लेकर नगर निगम के कमीशनर को ज्ञापन सौप कर बिना मान्यता व विना एनओसी के चल रहे स्कूल को बन्द करने की मांग की। इस मौके पर विमल किशोर व अमित छाबडा ने कहा कि प्रशासन स्कूल संचालकों व अभिभावकों के बीच टकराव होने से पहले धारा 158 को स ती से लागू करवाए तथा नियम व कानून को न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ स त कार्यवाही करे। जिस पर आयुक्त ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर अर्चना, सुनीता, मनीषा, डोली शर्मा, सारिका ठक्कर, इस्तकार अहमद, राजेन्द्र सिंह,, अजय आर्या, सचिन, सतीश कुमार, अमित बत्रा, सुनील, संजीव शर्मा आदि सैकडो अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment