मजदूरों से नियम से ज्यादा कार्य करवाकर उनके साथ शोषण करने का आरोप 
घरौंडा : 4 मई
गांव कोहंड में मनरेगा के तहत जोहड़ में चल रहे मनरेगा के कार्य में काफी अनियमिताएं बरती जा रही है। विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों से नियम से ज्यादा कार्य करवाकर उनके साथ शोषण करने का आरोप लगाया है।
गांव कोहंड में मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई का कार्य चल रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत व अधिकारियों ने अपने ही नियम बना लिए है। गाँव में जोहड़ की खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा किया जा रहा हंै। मनरेगा के नियमानुसार एक मजदूर को 66 फुट मिट्टी खोदनी होती है, इसके लिए मजदूर को दस फुट लम्बा व सात फुट चौड़ा गड्डा खुदाई कराने का आरोप लगाया है। मनरेगा कार्य में धांधली करने के लिए पंचायत व अधिकारी मिलीभगत कर मजदूरों का शोषण करने पर लगे हुए है। नियमों के विरुद्ध यहां एक मजदूर को दस गुना दस फुट का गड्डा खुदाई के लिए दिया गया है और करीब सौ फुट मिट्टी खुदवाई जा रही है। मजदूरों का आरोप है कि उनसे डेढ़ गुना मिट्टी खुदवाई जाती है, लेकिन दिहाड़ी 66 फुट की ही दी जा रही है। इतना ही नहीं मिट्टी उठाने के लिए लगाये गए टैक्टर-ट्रॉली का खर्च भी उनसे ही वसूला जा रहा हैं।
जब इस संबंध में एबीपीओ विपिन कुंडू से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि तालाब खुदाई का कार्य मेट व ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा है। वे सिर्फ खोदे गए एरिया की पैमाइश करके पेमेंट जारी करते है। वहीं ग्राम सरपंच ने मजदूरों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की मनरेगा नियमों के तहत ही खुदाई करवाई जा रही।
No comments:
Post a Comment