10000

Tuesday, 2 May 2017

भुगतान पर सरचार्ज माफ होगा:आदित्य कुंडू


बकाया बिजली बिल का भुगतान किश्तों में
करें, इस भुगतान पर सरचार्ज माफ

होगा:आदित्य कुंडू
घरौंडा: प्रवीण कौेशिक
प्रदेश सरकार ने बकाया बिजली बिल व स्वैच्छिक घोषणा योजना के तहत एक बार

फिर बिजली उपभोक्ताओं को बिल अदायगी का मौका दिया है। जिसके तहत 31 मई तक
उपभोक्ता इन दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकते है। अबकी बार ग्रामीण
क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी इन योजनाओं का लाभ उठा
सकते है। एसडीओ आदित्य कुंडू का कहना है कि सरकार बिजली चोरी पर पूरी तरह
से अंकुश लगाना चाहती है और जो उपभोक्ता पहले योजना का लाभ नही उठा पाए
थे, उनको दोबारा मौका दिया गया है।
मंगलवार को एसडीओ आदित्य कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा
सरकार ने बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए एक अंतिम अवसर बिजली बिल
जुर्माना माफी योजना के रूप में प्रदान किया है। जिसके तहत उपभोक्ता अपने
बकाया बिजली बिल का भुगतान किश्तों में भी कर सकते है। इस भुगतान पर
सरचार्ज माफ होगा। साथ ही, स्वैच्छिक घोषणा योजना के तहत उपभोक्ता अपने
खराब मीटर को बदलवा सकता है। यदि बिजली मीटर में किसी प्रकार की कमी पाई
जाती है तो उपभोक्ता पर जुर्माना नही लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि
पहले सिंगल फेस व 2 किलोवॉट तक के बिजली मीटरों को योजना में शामिल किया
गया था और पहले ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इसमें शामिल किया गया
था। लेकिन अबकी बार योजना में थोड़ा फेरबदल किया गया है। जिसके तहत सिंगल
व थ्री फेस मीटर तथा 20 किलोवॉट से नीचे के मीटरों को योजना के दायरे में
रखा गया है और शहरी क्षेत्र के लोगों को भी योजना में शामिल किया गया है,
ताकि लोग इस योजना का लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि 31 मई तक उपभोक्ता
इन योजनाओं का लाभ उठा सकता है। समयावधि समाप्त होने के बाद बिजली कर्मी
मीटरों को जांच के लिए लैब भेजेंगे और जिस ाी मीटर में किसी प्रकार की
गड़बड़ सामने आएगी तो उस उपभोक्ता से भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...