10000

Thursday, 4 May 2017

ईमारत का नाम हिमानी के नाम पर रखे जाने की मांग

ईमारत का नाम हिमानी के नाम पर रखे जाने की मांग
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष व वार्ड-19 के पार्षद दीपक त्यागी ने
महाराष्ट्र के देवरी गांव में एयरक्रा ट हादसे में जान गवाने वाली ट्रैनी
पायलेट हिमानी कल्याण के नाम पर कुटेल में बनने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी
में किसी एक ईमारत का नाम हिमानी के नाम पर रखे जाने की मांग को लेकर
प्रदेश मु यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा हैं।
    जिला पार्षद दीपक त्यागी ने ज्ञापन में बताया कि है कि हिमानी यदि
पायलेट बनती तो अकेले कुटेल का नही, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन होता।
हिमानी करनाल की पहली महिला पायलेट बनने वाली थी, लेकिन एयरक्रा ट हादसे
में हिमानी की मौत से क्षेत्रवासियों को भी गहरा दु:ख पहुंचा है।
उन्होंने प्रदेश मु यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गांव
कुटेल में बनने वाली कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी में किसी भी एक
विभाग की ईमारत का नाम हिमानी कल्याण के नाम पर रखा जाए, ताकि प्रदेश की
बेटियां हिमानी से प्रेरणा लें और उसको आदर्श मानकर अपने-अपने क्षेत्र
बुलंदियों को छूकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...