10000

Sunday, 16 April 2017

बीएमए देश में सर्वाधिक तिरंगा यात्रा निकालने वाला संगठन बन गया है-राजीव आहूजा


BY-PARVEEN KAUSHIK
बीएमए जम्मु कश्मीर  में निकालेगी विशाल तिरंगा यात्रा: चंचल बाबा

पानीपत। 
भारतीय मोदी आर्मी के धर्म प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंचल बाबा ने कहा कि बीएमए द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव आहूजा के नेतृत्व में देशभर में युवाओं को देश भक्ति के प्रति जागृत करने, शहीदों को याद करने और तिरंगे की आन, बान व शान को लेकर तिरंगा यात्रा निकालना सराहनीय प्रयास है। वहीं बीएमए द्वारा बहुत जल्द ही जम्मु व कश्मीर में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से विभिन्न धर्मों के करीब 2 लाख लोग एकत्रित होगे और उसके उपरांत वहां पर हजारों वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। चंचल बाबा आज होटल मिड टाउन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पानीपत में पहुंचने पर चंचल बाबा का बीएमए कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर चंचल बाबा ने कहा कि वे सभी धर्मों का अनुशरण करते है और किसी राजनीतिक दल के साथ उनका जुड़ाव नहीं है लेकिन बीएमए पीएम मोदी की विचारधारा को मानने वाला एक गैर राजनीतिक संगठन है। वे डा. राजीव आहूजा के अच्छे व देशप्रेम के कार्यों को देखते हुए बीएमए से जुड़े है। चंचल बाबा ने कहा कि आज हिन्दुस्तान के हित पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। वह दिन दूर नहीं है जब भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में और बीएमए के कार्यकर्ताओं के सहयोग से दोबारा से विश्वगुरू कहलाएंगा।
वहीं बीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव आहूजा ने कहा कि बीएमए देश में सर्वाधिक तिरंगा यात्रा निकालने वाला संगठन बन गया है। समस्त भारत मे बीएमए के करीब 20 लाख कार्यकर्ता पीएम मोदी की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर कार्य कर रहे है। वहीं 15 देशों में भी बीएमए की शाखाए खुल चुकी है। 
इस अवसर पर बीएमए असाम के अध्यक्ष बिकास, विनोद कुमार पप्पी, नरेश तायल, डा. मोहनलाल टूटेजा, महबूब खान, संत लाल मोंगा, अजय जगवाल, मंगत राम शर्मा, जेमस, पिंकू, मो.लतीफ, अंकुर गुप्ता, अशोक कुमार, पुरूषोतम लाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...