10000

Sunday, 30 April 2017

गांव स्टौण्डी में पीर बाबा के स्थान का नवीनीकरण कर उदघाटन

गांव स्टौण्डी में  पीर बाबा के स्थान का नवीनीकरण कर उदघाटन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

गांव स्टौण्डी में वाल्मीकि समाज के लोगों ने मिलकर पीर बाबा के स्थान का नवीनीकरण कर उदघाटन किया। जिसमें पंडितों द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया। हवन के अवसर मुख्य रूप से वार्ड नं. 17 करनाल से एम.सी. प्रतिनिधि बलबीर सिंह, वाल्मीकि एजुकेशन सोसायटी के प्रमुख संयोजक एवं समाजसेवी रमेश कुमार स्टौंडी ने हवन में आहुति डालकर गांव की सुख-शान्ति की प्रार्थना की। रमेश कुमार स्टौंडी ने बताया कि देखा जा रहा था पीर बाबा का स्थान काफी दिनों से सही हालत में नहीं था उनकी इच्छा गांव वासियों के सहयोग से इसे का पुर्निर्माण करने की थी जो आज गांव वासियों के सहयोग से पुरी हुई। गांव वासियों ने इस में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्य को करने में गांव वासियों में काफी जोश था जिसमें आपसी भाईचारे की भावना को बल मिला । इस के उद्घाटन के पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया गया।
इस शुभ अवसर पर वाल्मीकि एजुकेशन सोसायटी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान के तहत उपस्थित लोगों को सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जहां सफाई होती है वहां पर भगवान वास करते हैं। इस लिये हमें आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिय। वातावरण को ठीक रखने के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिये, ताकि वातावरण शुद्ध रहे हमें कई प्रकार की बिमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि सोसायटी गांव-गांव व शहर में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करवा व लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जागरूक कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामपाल चौहान, पंडि़त जनार्दन पाण्डेय, अजय कुमार पंच, रोशन लाल पूर्व पंच, पाला राम, कर्मवीर, सतीश, संदीप, जयपाल चौहान, कमल व गांव की महिलाओं व बेटियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...