शहर में बढ़ते अतिक्रमण का स्थाई हल निकालने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने नपा चेयरमैन व थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में अतिक्रमण से किस प्रकार से निजात पाया जाए, इसको लेकर नपा चेयरमैन व पार्षदों से विचार विमर्श किया गया। नगरपालिका चेयरमैन ने अतिक्रमण का एक स्थाई समाधान निकालने की बात कही।
शनिवार कुटेल कल्याण फार्म पर हेफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता व थाना प्रभारी मनोज कुमार व पार्षद कुलदीप राणा, रामसिंह, श्रीपाल राणा व गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक ली। बैठक में हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर के रेलवे रोड, एसडी मंदिर, मेन बाजार, अराइपुरा रोड व दिल्ली चुंगी पर जिस प्रकार से अतिक्रमण हुआ है। उससे शहर की जनता के साथ-साथ वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को शहरवासियों ने उनके सामने भी रखा था। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके कारण रेहडी व फडी चालकों को परेशानियेंा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानी न करनी पड़े, इसके लिए अतिक्रमण की समस्या का समाधान निकाले। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी को अतिक्रमण हटाओ अभियान व अवैध पार्किंग को हटाने में नपा का सहयोग करने के निर्देश जारी किए।
इस मौके पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, संजय खैंची, रोहित भंडारी, गुलाब कश्यप, संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-कुटेल कल्याण फार्म पर नपा चेयरमैन व थाना प्रभारी के साथ मीटिंग करते विधायक
No comments:
Post a Comment