करनाल व्यापार मण्डल करनाल का एक शिष्टमण्डल पुलिस अधीक्षक करनाल को उनके कार्यालय में मिला
करनाल : आज करनाल व्यापार मण्डल करनाल का एक शिष्टमण्डल पुलिस अधीक्षक करनाल को उनके कार्यालय में मिला जिसमें गत रात्रि 9.15 बजे बंसल ट्रेडर्स की दुकान के बाहर हुई लूटपाट की घटना के बारे अवगत कराया गया। जिसकी एफ.आर.आई भी रात को दर्ज करा दी गई है। इसमें अजय बंसल मालिक बंसल ट्रेडर्ज से घर जाते समय गाड़ी में उनसे 1 लाख 20 हजार रूपये का बैग झपट लिया गया जिसमें कीमती कागजात व मोबाइल भी था। झपटने वाला युवक सरदार 19 या 20 वर्ष का था तथा दूसरा युवक हेलमेंट पहने पहले से ही मोटरसाइकिल स्पलैंडर जो कि बिना नम्बर के थी उसको भगा ले जाने के लिए पहले से ही तैयार था।
एसपी महोदय ने सारी घटना को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि मैं स्पेशल स्टाफ लगाकर इसकी पूरी जांच करवाऊंगा और आशा है कि हम बदमाशों को जल्द पकडऩे में कामयाब हो जाएंगे। व्यापार मण्डल ने फिर मांग की कि शहर के चुनिंदा स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे का लगना अति अनिवार्य है जिनसे इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने तथा बदमाशों को पकडऩे में आसानी होगी।
इस शिष्टमण्डल में चेयरमैन नरेन्द्र बाम्बा, जिलाध्यक्ष डॉ. जे.आर. कालड़ा, महासचिव कैलाश सचदेवा, प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल, वरिष्ठ उपप्रधान राकेश खन्ना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्ण ग्रोवर, खजांची जय गोपाल, रामकुमार, सुभाष गुप्ता तथा पीडि़त अजय बंसल के अतिरिक्त गणपति मार्किट के दो दर्जन और दुकानदार भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment