जींद :-
हरियाणा के राजभवन में आयोजित हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड की वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने जींद जिला को कबिंग गतिविधियों में प्रथम स्थान आने पर शील्ड से नवाजा गया। राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी से यह पुरस्कार जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ कब गतिविधियों में जींद जिला के अव्वल रहने पर राजेश वशिष्ठ को सम्मानित किया। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जींद जिला कबिंग गतिविधियों में अव्वल रह रहा है। यह शील्ड वर्ष भर करवाई गई गतिविधियों, उनके परिणाम के अनुसार उस जिले को प्रदान की जाती है जिसका प्रदर्शन पूरे हरियाणा राज्यभर में सर्वश्रेष्ठ हो। जिला जींद ने कबिंग गतिविधियों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने कार्यों के बल यह मुकाम हासिल किया है। इन गतिविधियों में नैशनल गोल्डन ऐरो अवार्ड, रक्तदान शिविर, खेल-खेल में शिक्षा कार्यक्रम, ड्रॉप आउट अभियान, इंट्रोडेक्टरी प्रशिक्षण,जल बचाव अभियान ,पौधा रोपण ,कन्या भ्रूण हत्या विरोधी जनजागरुकता अभियान ,प्लस पोलियो अभियान आदि शामिल हैं। इन गतिविधयों के आधार पर जींद जिले को हरियाणा राज्य से इस शील्ड के लिए चुना गया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जींद जिला के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि एक बार फि र से जींद जिले ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।बुलबुल गतिविधियों में तृतीय स्थान शील्ड से जिला जींद के जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ को महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने सम्मानित किया |जिले के स्काउट सदस्यों और शिक्षकों में ख़ुशी की लहर है |सभी ने राजेश वशिष्ठ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी |
रूद्रांश बेस्ट कब और कोमल रही बेस्ट बुलबुल
कबिंग गतिविधियों में वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले रूद्रांश को बेस्ट कब अवार्ड से नवाजा गया तो वहीं कोमल को बेस्ट बुलबुल का अवार्ड माननीय महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा दिया गया। यह अवार्ड हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड की वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment