10000

Monday, 17 April 2017

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नौजवानों को स्वावलम्बी बनाने का एक सतत प्रयास ही नही एक सशक्त माध्यम भी है। -राजीव जैन

by- PARVEEN KAUSHIK
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नौजवानों को स्वावलम्बी बनाने का एक सतत प्रयास ही नही एक सशक्त माध्यम भी है। -राजीव जैन 
पानीपत 17 अप्रैल। 
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नौजवानों को स्वावलम्बी बनाने का एक सतत प्रयास ही नही एक सशक्त माध्यम भी है। इसके तहत हरियाणा में कुल 96 केन्द्र वर्तमान में चलाए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में पहले चरण में लगभग 3 हजार युवाओं को 250 योजनाओं से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे अपने हाथों के हुनर पर अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर सकें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय मिडिया प्रभारी राजीव जैन ने स्थानीय सैक्टर 25 में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। 
राजीव जैन ने कहा कि आज का नौजवान अच्छी शिक्षा उंची पढाई ग्रहण कर भी बेरोजगार है। प्रदेश में कुल साढे तीन लाख सरकारी नौकरियां ही उपलब्ध हैं, हर किसी को सरकारी नौकरी देना सम्भव नही है। इसी लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश की समस्या को हल करने के लिए कौशल विकास योजना को शुरू किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। यह केवल वही कर सकता है जो नेता जमीन से जुडा हुआ हो। जिसको जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी इसी बात को आगे बढाते हुए युवाओं को उनके हुनर, दक्षता हासिल करवाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र खोले हैं। सरकारी स्तर पर तीन-चार महिनें में ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलवाने की पहल सरकार ने की है, ताकि कम पढे लिखे लोगों के लिए भी यह एक सटीक माध्यम बनें। 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपने काम में महारथ हासिल है उनके लिए निजी क्षेत्रों में भी नौकरी की अपार सम्भावनाएं बनी है। प्रधानमंत्री के स्र्टाटअप कार्यक्रम के तहत रोजगार पैदा करने के अनेक संसाधन जुटाए गए हैं क्योकि सामाजिक समस्याओं को मूल कारण बेरोजगारी है। युवा अपने मार्ग से बेरोजगारी के कारण भटक जाता है और समाज में समस्या पैदा करता है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कार्यक्रम शुरू किया है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।
राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश की सरकार को बने हुए ढाई साल हो गए हैं। सरकार ने रोजगार के अनेक अवसर पैदा किए हैं। मैरिट के आधार पर नौकरियां दी गई हैं, ताकि अच्छे युवा सरकारी क्षेत्र में आए और वे देश व प्रदेश की तरक्की कर सके। सरकारी योजनाओं को लागू करने में उनकी विशेष रूचि है जिस से वे योजनाएं पात्र लोगों तक पंहुचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए मुद्रा बैंकिंग योजना दी है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वें परीश्रमी लोगों से प्रेरणा लें और जीवन में कुछ अच्छा करने की ठानें। 
खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन संजय भाटिया ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की तरफ से रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कम प्रतिशत ब्याज में ऋृण उपलब्ध करवाया जाता है। भाटिया ने कहा कि सामान्य श्रेणी के युवाओं को 25 व अनुसूचित जाति के युवाओं को 35 प्रतिशत तक लोन दिया जाता है जो युवा ईमानदारी से काम करके देश व प्रदेश का नाम उंचा करना चाहता है सरकार उसके साथ पूरी तरह से तैयार खड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नेक और ईमानदार छवि के हैं जो नेक नियत से प्रदेश को आगे बढाने की बात करते हैं। 
संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा दिया है तब से हर नेता हर सामाजिक कार्यक्रता बेटियों और बहनों के सशक्तिकरण की बात करते हैं। यह समाज में बदलाव के सुखद संकेत हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश और प्रदेश सरकार की पहल पर आज लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रचार प्रमुख प्रियंका ने कहा कि पानीपत की पवित्र भूमि से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान का शुभारम्भ हुआ था और यह प्रत्येक हरियाणवी के लिए गर्व और गौरव की बात है कि अब पानीपत जिला में लड़कियों की जन्म दर लडक़ों से अधिक हो गई है। इससे पूर्व कौशल विकास केन्द्र के निदेशक नीरज पावडिय़ा ने इस केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, उपाध्यक्ष रविन्द्र भाटिया, सोनीपत के भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मबीर नांदल, निर्मला खत्री, रविन्द्र पहलवान, नीरज पावडिय़ा, नांगलखेड़ी की सरपंच सुमन देवी, दीपक मंथन, कर्मबीर, उमेद पंवार, अजमेर मलिक, रविन्द्र सरपंच, राजेन्द्र भादड़ आदि उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...