BY PARVEEN KZUSHIK
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार प० दीनदयाल उपाध्याय जी के दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और इन योजनाओं के बेहत्तर क्रियान्वन के लिए ऑनलाईन व्यवस्था को अपनाते हुए पारदर्शिता लाने का काम भी किया गया है।
वे शुक्रवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग तथा श्रमिकों सहित सभी वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, युवाओं के लिए सक्षम योजना, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, उज्जवला योजना, बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से चलाई गई अनेक योजनाएं प्रदेश सरकार के उदारवादी नेतृत्व का परिचय देती हैं। यही नहीं आए दिन सरकार द्वारा आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के दृष्टिगत इन योजनाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी एक मई को श्रमिक दिवस से ठीक पहले श्रमिकों की अपंगता पैंशन में दस गुणा तक की वृद्धि करते हुए इसे तीन हजार रूपये किया गया है तथा श्रमिकों को प्राकृतिक व दुर्घटनात्मक मृत्यु होने पर मिलने वाली मुआवजा राशि में भी वृद्धि की गई है। यही नहीं किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपेक्षा से कम पैदावार होने पर मुआवजा राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसी के दृष्टिगत वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कम पैदावार होने पर प्रदेश के 27 किसानों को 61 लाख रूपये के चैक वितरित किए। इसके अतिरिक्त बीमा कम्पनियों द्वारा प्रदेश के 2500 गांवों के किसानों को लगभग 220 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाना है।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश देते हुए करीब 255 शिकायतों का निपटारा किया तथा बताया कि आमजन की समस्याओं के निपटान के लिए प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जाता है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, जिनके निपटान का हर सम्भव प्रयास किया जाता है। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग,कुलदीप शर्मा, अमृतलाल जोशी, योगेन्द्र राणा, प्रवीन लाठर, सीमा खन्ना कश्यप, जयपाल सावंत,सुरेश चौधरी,श्रवण कुमार,दर्शन सिंह सहगल, नरेन्द्र पंडित सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment