दिल्ली में नगर निगम के चुनावों में बीजेपी को प्रचंंड बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं को
बधाई

बुद्धवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय विश्राम गृह पर
हुई। जिसकी अध्यक्षता नीलोखेडी के विधायक व जिला अध्यक्ष भगवानदास
कबीरपंथी ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए 29 अप्रैल को एक
जिला स्तरीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। जिस के लिए कार्यकर्ताओं की
ड्यूटी लगाई गई।
करनाल में प्रदेश स्तरीय बैठक को आयोजन होने के बाद संगठन की और से
घरौंडा में जिला स्तरीय बैठक करने के निर्देश जिला कार्यकारिणी को दिए
गए। जिसको लेकर बुधवार को विश्राम गृह पर ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की
एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष भगवानदास कबीरपंथी व हेफैड
के चेयरमैन व हलका विधायक ने मुख्य रूप से शिरकत दी और दिल्ली में नगर
निगम के चुनावों में बीजेपी को प्रचंंड बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं को
बधाई देते हुए कहा कि यूपी में विधानसभा चुनावों व दिल्ली में नगर निगम
के चुनावों में बीजेपी को अच्छा बहुमत मिलने का श्रेय कार्यकर्ताओं पर
जाता है, इसलिए बीजेपी हर वर्ष संगठन को मजबुत करने के लिए
राष्ट्रीय,प्रदेशस्तरीय,जिला स्तरीय व बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की बैठक
का आयोजन करती है और कार्यकर्ताओं के सुझाव लेती है। इसकी प्रक्रिया के
चलते दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया गया,वही करनाल में
प्रदेश स्तर की बैठक की गई। उन्होंने बताया कि इसी के चलते 29 अपै्रल को
घरौंडा में जिला स्तरीय बैठक को आयोजन किया जाएगा। उसके बाद मंडल स्तर पर
बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।
हेफै ड के चेयरमैन व हलका विधायक ने कहा कि बीजेपी एक अनुशासीत पार्टी है
और पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी में बहुत मजबूती आ रही है।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए नए सदस्य भी बनना जरूरी है।
उन्होंने करनाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक के आयोजन से आने वाले समय
में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को जिला स्तरीय
व उसके बाद मंडल स्तर पर होने वाली बैठकों के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यृटि
लगाई गई है।
बैठक में नपा चेयरमैन ,ब्लॉक समिति के चेयरमैन,मार्किट कमेटी के चेयरमैन
रमेश बैरागी,वाइस चेयरमैन,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा,रविंद्र
त्यागी,गुलाब सिंह कश्यप,केमपाल गोस्वामी,पार्षद जयभगवान,रोहित भंडारी
आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment