10000

Monday, 24 April 2017

तरावड़ी-अवैध तरीके से लगे बैनर,पोस्टर व पर्चों को हटाने को नगरपालिका सचिव को सौंपा ज्ञापन।

by-PARVEEN KAUSHIK
अवैध तरीके से लगे  बैनर,पोस्टर व पर्चों को हटाने को नगरपालिका सचिव को सौंपा ज्ञापन।
तरावड़ी:-24 अप्रैल 2017
रेलवे ब्रिज के स्तभों व सरकारी संपतीयों पर अवैध तरीके से लगे  बैनर,पोस्टर व पर्चों को हटाने को नगरपालिका सचिव को सौंपा ज्ञापन।
सोमवार को नगरपालिका तरावड़ी में रेलवे ब्रिज के स्तभों व सरकारी संपतीयों पर अवैध तरीके से लगे  बैनर पोस्टर व पर्चों को हटवाने को सचिव नगरपालिका तरावड़ी जीवन सिंगला को ज्ञापन सौंपा। स्र्माट सिटी तरावड़ी मुहिम संयोजक संदीप जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध तरीके से लगे बैनर,पोस्टरों से शहर की सुंदरता प्रभावित होती है व साथ ही इस तरह के प्रचार प्रसार के लिए शहर मे निर्धारित स्थानों को चुना जाए व प्रचार प्रसार के लिए शुल्क रखा जाए। संदीप जोशी ने मांग की है कि सी.एम.सिटी करनाल की तर्ज पर तरावड़ी में रेलवे ब्रिज के स्तभों पर सुंदर संदेशों व महापुरूषों की पेंटिग बनवाने हेतु सबंधित विभागों से अनुमति प्राप्त की जाए जिससे शहर का स्वरूप सुंदर बन सके।
मुहिम के साथ  जुड़े जगपाल व सतीश पंवार ने कहा कि शहर की माइनर नहर व किले के साथ लगती ड्रेन का गंदगी से बुरा हाल है जिससे शहर में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सबंधित विभागों से इनकी सफाई करवाई जाए। इस मौके पर शहर के नगरपालिका तरावड़ी पार्षद तरजीत सिंह,आत्म प्रकाश,जगपाल,मनोज सहित अन्य मौजूद रहे।






No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...