घरौंडा: प्रवीण कौशिक
ब्राह्मण बिरादरी का एक प्रतिनिधि मंडल आज जि़ला रजिस्ट्रार करनाल
भागमल तक्षक से मिला।पूर्व प्रधान नरेश शर्मा के नेतृत्व में आए सैकड़ों
ब्राह्मणों ने सरकार से मांग की कि जिला ब्राह्मण सभा का चुनाव विधिवत
रूप से कराया जाए।उन्होंने कहा कि सभा के कॉलिजियम का कार्यकाल 23 मार्च
2017 को समाप्त हो चुका है। अत: जिला करनाल ब्राह्मण सभा की वर्तमान
कार्यकारिणी वैधानिक रूप से निरस्त हो जानी चाहिये।सभा के सामान्य
सदस्यों ने 55 कोलेजियम को तीन साल के लिये चुना था।तीन साल बाद कोलोजियम
कानूनी तौर पर अधिकृत नही रह जाता। जिसके आधार पर इस कॉलिजियम के द्वारा
चुनी गई कार्यकारिणी अपने आप ही अनाधिकृत हो जाती है। अत: सरकार को चाहिए
की किसी उच्च अधिकारी की देखरेख में जिला ब्राह्मण सभा का चुनाव सम्पन्न
कराए ताकि सभा की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही व कोई अप्रिय घटना न
घटे।समाज के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जि़ला रजिस्ट्रार श्री भागमल
तक्षक ने कहा कि ब्राह्मण समाज की ओर से 23 मार्च 2017 को आई शिकायत की
जिसकी समीक्षा करके,जिला ब्राह्मण सभा करनाल को अपना पक्ष रखने बारे
सात दिन का नोटिस जारी किया जा चुका है।आगे की कार्यवाही नोटिस का जवाब
आने के बाद की जाएगी। इस अवसर पर दैवंदर गौतम ,पूर्व प्रधान नरेश
शर्मा , राहुल गोंदर ,देवी प्रशन शर्मा , रोशन लाल शास्त्री , ब्राह्मण
अंतरराष्ट्रीय संगठन के सचिव राम कुमार रितवाल , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय
संगठन के महासचिव ऋषिपाल शर्मा ,परवीन शर्मा, राजेश कौशिक , सोम दत्त
शर्मा , रामेश्वर शर्मा, कृष्ण चंदशर्मा , सुमेर चंद , जनार्दन शर्मा,
शीश पाल शर्मा , मनीराम शर्मा , रामपाल शर्मा, मुकेश शर्मा , सुरजीत
शर्मा , डॉक्टर बहादुर शर्मा, प्रांतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष जिले
सिंह पिचौलिया, , जय भगवानशर्मा , सुरेश शर्मा , मनोज कुमार , बलवान
शर्मा और समाज के मौजिज व्यक्ति शामिल थे।
No comments:
Post a Comment