10000

Wednesday, 19 April 2017

कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय में करनाल के युवाओं को मिले रोजगार : पंकज गाबा

आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। 
करनाल। 
माल रोड स्थित गाबा निवास पर बुधवार को युवा कांग्रेस
के पूर्व अध्यक्ष पंकज गाबा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस करनाल की
ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवाओं को संबोधित
करते हुए पंकज गाबा ने कहा कि आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी
समस्या बेरोजगारी है। युवाओं को नौकरी के लिए दर दर की
ठोकरें खानी पड़ रही हैं। करनाल का युवा रोजगार को लेकर
काफी परेशान है। इसलिए युवा कांग्रेस करनाल सरकार से मांग
करती है कि कल्पना चावला राजकीय महाविद्यालय में रोजगार को
लेकर करनाल के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। करनाल के
युवाओं की अनदेखी ना की जाए। युवाओं को संबोधित करते हुए
गाबा ने कहा कि करनाल में जल्द ही हर बूथ पर 10 सक्रिय सदस्य बनाए
जाएंगे। आने वाला समय युवाओं का है। युवा देश की रीढ़ है। भारत
की 60 प्रतिशत से ज्यादा सं या युवाओं की है। युवाओं को राजनीति
में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि समाज में फैली
बुराईयों को मिटाया जा सके। इस मौके पर सचिन बुढऩपुर,
अमित बराना, गुरप्रीत, दीपक त्यागी, विशाल चानलिया, हरदेव सिंह,
अनिल कुमार, विजय तुशान, प्रवीन गागट, सचिन बोध, निशु सैनी, सन्नी,
पुनीत, सुमित, रिशि पहलवान, सतीश डबरी, अमन शर्मा, विशाल चावला,
सन्नी चौहान व परमजीत सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...